लगभग नौ माह से पार्किंग सुविधा बंद हो गई थी। यात्रियों की गाड़ी पार्किंग स्थल पर तो हो रही थी, लेकिन सुरक्षा के नाम पर किसी तरह की सुविधा नहीं थी। इस कारण आए दिन वाहनों की चोरी हो रही थी। पार्किंग सुविध बंद अवधि के भीतर लगभग अब तक आधा दर्जन से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है। वाहन मालिकों ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है, लेकिन उनकी परेशानी कम नहीं हुई।
नौ माह से बंद पड़ी रेलवे स्टेशन की पार्किंग शुरू हो गई है। पार्किंग का ठेका एक निजी कंपनी के ठेकेदार को दिया गया है। इससे यात्रियों को अब अपने वाहनों को रेलवे पार्किंग मे सुरक्षित छोड़कर जाने राहत मिलेगी।
पार्किंग में लाइटिंग सहित अन्य सुविधाओं की जरूरत इधर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में लाइट की सुविधा कम है। शाम होते ही पार्किंग पर अंधेरा पसर जाता है। इस दौरान यात्रियों को अपनी बाइक ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बावजूद इसके पार्किंग में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी है।