scriptनौ माह से बंद रेलवे पार्किंग हुई शुरू, गाड़ियों को अब रख सकेंगे सुरक्षित | Railway parking closed for nine months started | Patrika News
कोरबा

नौ माह से बंद रेलवे पार्किंग हुई शुरू, गाड़ियों को अब रख सकेंगे सुरक्षित

CG News: रेलवे स्टेशन कोरबा से सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार अब पार्किंग व्यवस्था को लेकर खत्म हो गया है। लंबे समय बाद एक बार फिर पार्किंग सुविधा शुरू हो गई है।

कोरबाOct 28, 2023 / 02:40 pm

योगेश मिश्रा

नौ माह से बंद रेलवे पार्किंग हुई शुरू, गाड़ियों को अब रख सकेंगे सुरक्षित

नौ माह से बंद रेलवे पार्किंग हुई शुरू, गाड़ियों को अब रख सकेंगे सुरक्षित

कोरबा। CG News: रेलवे स्टेशन कोरबा से सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार अब पार्किंग व्यवस्था को लेकर खत्म हो गया है। लंबे समय बाद एक बार फिर पार्किंग सुविधा शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: EVM से नोटा का विकल्प हटाने की मांग, CM भूपेश बघेल ने कहा- चुनाव परिणाम पर पड़ता है असर

रेलवे प्रबंधन ने इसका जिम्मा एक ठेका कंपनी को दिया है। इसी के साथ अब शहर, उप नगरीय क्षेत्र कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, बांकीमोंगरा, बालकोनगर, दर्री, जमनीपाली, रजगामार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र से दो पहिया व चार पहिया वाहनाें में स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। सबसे अधिक राहत नियमित रुप में जांजगीर-चांपा, बिलासपुर व रायपुर की ओर अप-डाउन करने वाले यात्रियों को होगा।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : बेरोजगारों के 15 हजार करोड़ रुपए कहां गए? बीजेपी ने कांग्रेस से किया सवाल

लगभग नौ माह से पार्किंग सुविधा बंद हो गई थी। यात्रियों की गाड़ी पार्किंग स्थल पर तो हो रही थी, लेकिन सुरक्षा के नाम पर किसी तरह की सुविधा नहीं थी। इस कारण आए दिन वाहनों की चोरी हो रही थी। पार्किंग सुविध बंद अवधि के भीतर लगभग अब तक आधा दर्जन से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है। वाहन मालिकों ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है, लेकिन उनकी परेशानी कम नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: CG Election Breaking : चुनाव से पहले महासमुंद में बड़ा धमाका.. पूर्व उप सरपंच के घर को बम से उड़ाने की साजिश, मचा हड़कंप

नौ माह से बंद पड़ी रेलवे स्टेशन की पार्किंग शुरू हो गई है। पार्किंग का ठेका एक निजी कंपनी के ठेकेदार को दिया गया है। इससे यात्रियों को अब अपने वाहनों को रेलवे पार्किंग मे सुरक्षित छोड़कर जाने राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023: चुनावी साल में खरीफ फसल के लिए रिकॉर्ड 21 हजार 969 किसानों ने लिया कृषि लोन


पार्किंग में लाइटिंग सहित अन्य सुविधाओं की जरूरत

इधर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में लाइट की सुविधा कम है। शाम होते ही पार्किंग पर अंधेरा पसर जाता है। इस दौरान यात्रियों को अपनी बाइक ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बावजूद इसके पार्किंग में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी है।

Hindi News / Korba / नौ माह से बंद रेलवे पार्किंग हुई शुरू, गाड़ियों को अब रख सकेंगे सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो