scriptलापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंची पुलिस, सड़क के नीचे से खुदाई शुरू | Police reached the dead body of the missing news anchor in korba | Patrika News
कोरबा

लापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंची पुलिस, सड़क के नीचे से खुदाई शुरू

Korba News : स्कैनिंग मशीन के जरिए पुलिस लापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंच गई है।

कोरबाJun 04, 2023 / 06:50 pm

चंदू निर्मलकर

लापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंची पुलिस, सड़क के नीचे से खुदाई शुरू

लापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंची पुलिस, सड़क के नीचे से खुदाई शुरू

Korba News Update : स्कैनिंग मशीन के जरिए पुलिस लापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंच गई है। शव सड़क से करीब पांच से छह मीटर नीचे दबा हुआ है। मशीन से संकेत मिलने के बाद शव को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खनन शुरू किया है।
इसके लिए सड़क पर एक ओर से आवाजाही बंद कर दी गई है। पुलिस की उपस्थिति में शव को खोदा जा रहा है। देर रात तक शव बाहर निकलने की संभावना है। (cg news update) गौरतलब है कि कोरबा के एक केबल नेटवर्क में काम करने वाली युवती पांच साल से लापता है। उसकी गुमशुदगी का केस कुसमंडा थाना में क्रमांक 02/2019 पर दर्ज है।(cg breaking news) पांच साल बाद पुलिस को यह जानकारी मिली है कि लापता न्यूज एंकर की हत्या हुई है। उसके शव को कोहड़िया नाला के पास सड़क किनारे झाड़ियों में दफनाया गया था। इस पर अब सड़क बन गया है।
यह भी पढ़ें

सड़क किनारे मिली युवक की लाश, गया था शादी समारोह में शामिल होने


सड़क के नीचे पांच से छह मीटर की गहराई में शव दबे होने की सूचना


पुलिस ने शनिवार को स्कैनिंग मशीन के जरिए संबंधित क्षेत्रों में शव की तलाश की। स्कैन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शव कोहड़िया नहर के पास कोरबा से दर्री बरॉज की ओर जाने वाले रास्ते में दांयी तरफ दबा हुआ है। (korba news today) सड़क से करीब पांच से छह मीटर नीचे शव के होना का पता चला है। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की है। सड़क पर चॉक से उस स्थान को चिन्हित किया है, जिसके नीचे शव दबा हुआ है। जेसीबी मशीन से सड़क को खोदने की प्रक्रिया शुरू की गई है। (korba breaking news) देर रात तक खोदाई पूरी होने की संभावना है। खोदाई के दौरान मौके पर सीएसपी दर्री रॉबिन्सन गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

हत्या,आगजनी समेत कई वारदातों में शामिल नक्सली को पुलिस ने दबोचा, न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

हत्या का संदेही फरार

बताया जाता है कि लापता महिला न्यूज एंकर कई लोगों के सम्पर्क में थी। हत्या का संदेह एक जिम ट्रेनर है, जो पूर्व में ट्रांसपोर्ट नगर में जिम का संचालन करता था। इस जिम ट्रेनर के नाम पर यूनियन बैंक से 10 लाख रुपए का मुद्रा लोन है। (Korba News Update) जबकि लापता न्यूज एंकर ने भी इसी बैंक से पांच लाख रुपए का मुद्रा लोन लिया था। युवती मुद्रा लोन की एक भी किस्त नहीं लौटा सकी है। जबकि बैंक के काफी दबाव डालने पर जिम संचालन ने कुछ रुपए लौटाया है।
यह भी पढ़ें

रास्ता बना अभिशाप….. नक्सलियों ने डाला डेरा,ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबतें

दर्री और कुसमुंडा क्षेत्र से जुड़ा मामला

लापता युवती कुसमुंडा की रहने वाली थी। शहर के एक केबल नेटवर्क में समाचार वाचक का काम करती थी। जिम ट्रेलर के भी सम्पर्क में थी। (CG Korba News) पुलिस उन लोगाें की जानकारी जुटा रही है, जो युवती के सम्पर्क में थे। ताकि उनका बयान दर्ज किया जा सके। इस बीच हत्या का मुख्य संदेही फरार है।

Hindi News / Korba / लापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंची पुलिस, सड़क के नीचे से खुदाई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो