यह भी पढ़ें:
पुलिस की चेकिंग में 14 लाख के सोने- चांदी के जेवरात जब्त बांगो थाने में पदस्थ सबउपनिरीक्षिक सुकलाल ने बताया कि सोमवार की सुबह हाइवे पर वाहनों की जांच विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही थी। इसी ओर सफेद रंग की पिकअप क्रमांक सीजी 12 एएस 9734 को रोकवाकर जांच की गई तो पुलिस के अफसर भी चौंक गए। वाहन में बम बनाने में उपयोग होने वाले डेटोनेटेर समेत अन्य छिपाकर ले जाया जा रहा था। चालक भैरोलाल जाट ,35 वर्ष, निवासी भीलवाडा राजस्थान ने पुलिस को बताया कि वह ड्रायवरी करता है। आईबीपी चौक गोपालपुर दर्री में श्यामलाल यादव के मकान में पहले पिकअप को खाली किया गया, लेकिन विस्फोटक सामग्री कहां से लोड किया और कहां ले जा रहा था। इसकी जानकारी अब तक आरोपी ने नहीं दी है। जब वाहन की तलाशी ली गई तब पांच कार्टून में 129.371 किग्रा मिला। पानी पाउच के भीतर छिपाकर ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें:
निर्देश: बिना लाइसेंस के प्रैक्टिस करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट की होगी छुट्टी इलेक्ट्रिक डेटोनेटर करीब 20 किलो ग्राम भी बरामद किया गया। पुलिस ने धारा 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 का उल्लंघन करने की कार्रवाई की गई है। विस्फोटक सामग्री के मिलने से पुलिस और खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गए हैं। इस सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही है।