scriptकई शहरों में इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, नोट कर लें तारीख | Liquor shops will remain closed on this day in many cities | Patrika News
कोरबा

कई शहरों में इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, नोट कर लें तारीख

Liquor shops closed : इसी के साथ ही शराब और बीयर की दुकानों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।

कोरबाAug 13, 2023 / 12:34 pm

चंदू निर्मलकर

sharab_dukan.jpg
कोरबा। Liquor shops closed : छत्तीसगढ़ के कई शहरों में मंगलवार को शराब की दुकानें बंद रहेगी। प्रशासन ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर को शुष्क दिवस घोषित किया है। इसी के साथ ही शराब और बीयर की दुकानों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।
कोरबा कलेक्टर एंव कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत 15 Liquor shops closed : अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर शुष्क दिवस घोषित किया है। आदेश के अनुसार 15 अगस्त को जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, एफ.एल.-3, एफ.एल.-3 (क), मद्यभाण्डागार एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानों को पूर्णत: बंद रखने करने के लिए निर्देशित किया है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णत: प्रतिबंधित रखते हुए उक्त आदेश कड़ाई से पालन कराने साथ ही अवैध शराब परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इन शहरों में भी जारी हुआ आदेश

Liquor shops closed : कोरबा के अलावा, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, रायपुर समेत सभी जिलों के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। वहीं चेतावनी दी है कि इस दौरान कोई लापरवाही करता है या फिर चोरी छिपे बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Korba / कई शहरों में इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, नोट कर लें तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो