scriptछत्तीसगढ़ में बंद होगी घाटे में चल रही SECL की 10 कोयला खदानें | Korba: SECL's 10 coal mines closed | Patrika News
कोरबा

छत्तीसगढ़ में बंद होगी घाटे में चल रही SECL की 10 कोयला खदानें

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में स्थित एसईसीएल की 10 कोयला खदानें बंद होगी। इसकी जानकारी कोल इंडिया ने अपेक्स कमेटी की बैठक में दी है।

कोरबाJul 14, 2017 / 06:03 pm

Piyushkant Chaturvedi

SECL's 10 coal mines closed

SECL’s 10 coal mines closed

कोरबा. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में स्थित एसईसीएल की 10 कोयला खदानें बंद होगी। इसकी जानकारी कोल इंडिया ने अपेक्स कमेटी की बैठक में दी है।

शुक्रवार को कोल इंडिया की अपेक्स कमेटी की बैठक कोलकता मेें आयोजित की गई। कोल इंडिया ने 137 खदानों को बंद करने की जानकारी दी। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 10 कोयला खदाने हैं।

जमुना कोतमा, मीरा, चिरमिरी, गोविदा, पालकी मोड़ और चिरमिरी की नारा और कल्याणी खदान है। कोरबा जिले में स्थित बांकीमोंगरा कोयला खदान को बंद करने की भी योजना कोल इंडिया ने बनाई है।

प्रबंधन का कहना है कि ये सभी खदानें घाटे में चल रही है। अगली बैठक में प्रबंधन इन खदानों के बंद होने से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की जानकारी देगा।

27 मई को आयोजित जेबीसीसीआई की बैठक में प्रबंधन पूरी जानकारी सदस्यों को मुहैया कराएगा। आज की बैठक में कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनियों के सीएमडी, एटक, सीटू, बीएमएस और एचएमएस नेता उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की 10 खदाने– कोल इंडिया ने 137 खदानें को बंद करने की योजना बनाई है। इसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की 10 खदानें हैं। कोल इंडिया ने इसकी जानकारी अपेक्स कमेटी को दी है।
नाथूलाल पांडे
सदस्य अपेक्स कमेटी, कोल इंडिया

Hindi News / Korba / छत्तीसगढ़ में बंद होगी घाटे में चल रही SECL की 10 कोयला खदानें

ट्रेंडिंग वीडियो