CG Naxal’s : घोर नक्सली इलाके में जवानों ने खोला कैंप… ऑपरेशन में आएगी तेजी
कटघोरा से उदयपुर के बीच मोरगा क्षेत्र में मदनपुर के पास रात लगभग 12.45 बजे रास्ते में सड़क पर अचानक मवेशी पहुंच गए। चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। कार सड़क किनारे स्थित रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गई। रमेश और बंकेश्वर को गंभीर चोटें आई। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। बंकेश्वर की मौत हो गई। रमेश को गंभीर चोटें आई है। घटना के समय कार बंकेश्वर चला रहा था। रमेश ड्राइवर सीट के बाजू में बैठा था।