कोरबा

धड़ल्ले से चल रहा था रेत का अवैध उत्खनन, एसडीएम को देखते ही जेसीबी व ट्रैक्टर छोड़ भागे, पढि़ए खबर…

– माइनिंग विभाग के कार्रवाई के बाद भी अवैध उत्खनन चल रहा था -की गई थी आधी अधूरी कार्रवाई

कोरबाMay 07, 2019 / 09:23 pm

Vasudev Yadav

धड़ल्ले से चल रहा था रेत का अवैध उत्खनन, एसडीएम को देखते ही जेसीबी व ट्रैक्टर छोड़ भागे, पढि़ए खबर…

कोरबा. सर्वमंगला पुल से आगे कुसमुंडा डंपिंग के पीछे रेत का अवैध उत्खनन और भंडारण का बड़ा मामला मंगलवार को पकड़ाया। लगभग 200 ट्रेक्टर अवैध रेत का उत्खनन कर भंडारण किया जा रहा था। उत्खनन के लिए लगे जेसीबी और परिवहन मेंं लगे ट्रैक्टरों को एसडीएम ने जप्त कर लिया है। वहीं एसडीएम के पहुंचने से ठीक पहले माइनिंग की टीम भी पहुंची थी लेकिन दिखाने के लिए आधी गाडिय़ों पर ही कार्रवाई की गई।
मंगलवार को कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा एसडीएम अजय उरांव को इस मामले को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिया। इसकी भनक माइनिंग विभाग को लग गई। माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आधी गाडिय़ों पर कार्रवाई करते रिपोर्ट दी कि कार्रवाई कर दी गई है। इसके कुछ देर के बाद कटघोरा एसडीएम अजय उरांव खुद मौके पर पहुंचे। तब स्पॉट पर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और भंडारण जारी था। जेसीबी, हाइवा समेत कई ट्रेक्टर मौके पर लगे हुए थे। एसडीएम को देख आधे लोग भाग निकले।
यह भी पढ़ें
बदले की आग में जल रहा था सुखिसिंह, टांगी से जहानी का गर्दन काटा, तो कलेजा हुआ ठंडा, फिर से पहुंचा जेल

विभाग ने जेसीबी व ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। वहीं दो सौ ट्रैक्टर रेत को सीज कर लिया गया। इस मामले में माइनिंग विभाग की पोल खुल गई। माइनिंग विभाग के कार्रवाई के बाद भी अवैध उत्खनन चल रहा था। आधी अधूरी कार्रवाई की गई थी, लेकिन एसडीएम की कार्रवाई के बाद से माइनिंग विभाग अब सवालो के घेरे में है।

Hindi News / Korba / धड़ल्ले से चल रहा था रेत का अवैध उत्खनन, एसडीएम को देखते ही जेसीबी व ट्रैक्टर छोड़ भागे, पढि़ए खबर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.