IND Vs AUS T20 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे मैच को लेकर जानिए खास बात…
गांव में रहने वाले चन्द्र प्रताप पोर्ते ने बताया कि दो दिन बीजाडांट में धंसान हुआ है। इसके पहले भी इस क्षेत्र में दरार पड़ा था। दरार मेनरोड के दोनों ओर स्थित गांवों में पड़ रही है। इससे गांव के लोग परेशान हैं। अभी जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उसके करीब बीजाडांड बस्ती है। इस क्षेत्र में गांव में मवेशी का आना जाना है। किसानाें के खेत हैं।
कांग्रेस नेता के साथ जमकर मारपीट..पेट पर चाकू से वारकर किया अधमरा, 2 घायल
रानी अटारी भूमि खदान के एक हिस्से से कोयला खनन कर कंपनी बाहर निकल रही है। कार्य के दौरान खंभा को तोड़ रही है। यह खंभा भी कोयले का है। कोयले की खंभा को तोड़ने से भीतर की जमीन खोखली हो रही है। उपर से दबाव बढ़ रहा है। इससे जमीन धंस रही है।