scriptCG Crime: कर्जदार पति ने पत्नी की हत्या की, बेटी पर चाकू से हमला कर खुद पी लिया जहर | Debtor husband killed his wife, attacked his daughter with a knife | Patrika News
कोरबा

CG Crime: कर्जदार पति ने पत्नी की हत्या की, बेटी पर चाकू से हमला कर खुद पी लिया जहर

CG Crime: पत्नी की बेहरमी से हत्या दी और बेटी पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसमें छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद खुदकुशी करने खुद भी जहर पी लिया।

कोरबाDec 08, 2024 / 09:03 am

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: शेयर मार्केट में नुकसान होने के बाद कर्ज से परेशान व्यक्ति ने अपने परिवार को उजाड़ दिया। उसने पत्नी की बेहरमी से हत्या दी और बेटी पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसमें छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद खुदकुशी करने खुद भी जहर पी लिया। गंभीर हालात में दोनों को कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बारे में जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें: CG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की कर दी हत्या, पत्थर से बांधकर डेम में फेंक दिया लाश

दर्री पुलिस के मुताबिक, जमनीपाली वार्ड क्रमांक 48 निवासी मनोज साहू (45) की एनटीपीसी कॉलोनी से लगी मोहन टॉकीज रोड जमनीपाली में उसकी और पिता की टेलरिंग की दुकान है। मनोज अपनी पत्नी सतरूपा और दो बेटियों के साथ रहता था। शनिवार तड़के 4 बजे के करीब मनोज ने अपनी पत्नी के सिर पर सीलबट्टे से वार कर दिया और फिर चाकू से भी कई वार कर दिए। इससे बिस्तर में ही उसकी मौत हो गई।
आवाज सुनकर उसकी छोटी बेटी मीठी (12) वहां पहुंची तो उसपर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसके गले में गहरी चोट लगी और जख्मी हो गई। फिर मनोज ने खुदकुशी करने के लिए जहर पी लिया। शोर-शराबा सुनकर मनोज के किराएदार वहां पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर कांप गए। 112 को सूचना दी गई और घायल मनोज और छोटी बेटी को सुबह जिला अस्पताल कोरबा ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है। सीएसपी दर्री विमल पाठक ने बताया कि जमनीपाली में पति के द्वारा पत्नी और बेटी पर हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें महिला की मौत हो गई है। बेटी का उपचार जारी है।

शेयर मार्केट में नुकसान होने से लाखों के कर्ज की चर्चा

क्षेत्र के पार्षद विजय साहू व मनोज साहू के परिजनों के मुताबिक, वहां काफी पहले से मोबाइल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग वगैरह का करता रहता था। जिसमें उसे नुकसान भी हुआ था। कुछ समय पहले पिता ने मनोज को करीब 2 से 3 लाख रुपए भी दिए थे।

Hindi News / Korba / CG Crime: कर्जदार पति ने पत्नी की हत्या की, बेटी पर चाकू से हमला कर खुद पी लिया जहर

ट्रेंडिंग वीडियो