scriptविधानसभा चुनाव के लिए कॉलेज को भी कराया गया खाली, बनाई गई अस्थाई व्यवस्था | college was also evacuated, temporary arrangements were made | Patrika News
कोरबा

विधानसभा चुनाव के लिए कॉलेज को भी कराया गया खाली, बनाई गई अस्थाई व्यवस्था

CG Election 2023 : अपनी स्थापना के साथ ही पिछले तीन वर्षो से जुगाड़ के भवनों में संचालित हो रहे जिले के इकलौते कन्या महाविद्यालय को एक बार फिर चुनाव के मद्देनजर दूसरे भवन में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कोरबाOct 14, 2023 / 02:35 pm

Kanakdurga jha

विधानसभा चुनाव के लिए कॉलेज को भी कराया गया खाली, बनाई गई अस्थाई व्यवस्था

विधानसभा चुनाव के लिए कॉलेज को भी कराया गया खाली, बनाई गई अस्थाई व्यवस्था

कोण्डागांव। CG Election 2023 : अपनी स्थापना के साथ ही पिछले तीन वर्षो से जुगाड़ के भवनों में संचालित हो रहे जिले के इकलौते कन्या महाविद्यालय को एक बार फिर चुनाव के मद्देनजर दूसरे भवन में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश जारी होने के बाद प्रबंधन ने अपना बोरिया-बिस्तर उठाकर तहसीलपारा स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन में शिप्ट हो गया है। जहां अब कॉलेज प्रबंधन व अध्यनरत बच्चों को अध्ययन और अध्यापन करना होगा ताकि चुनाव में बाधा न आए।
यह भी पढ़ें : Crime News : फर्जी हस्ताक्षर से 18 लाख का गबन करने वाला पंचायत सचिव निलंबित

गौरतलब है कि स्कूल सुबह की पाली में संचालित हो रही है इसलिए कॉलेज दोपहर को संचालित करना मजबूरी प्रबंधन के सामने बनी हुई है। खैर जैसे-तैसे कर चुनाव तक यह कॉलेज प्रबंधन को तो खीचना ही होगा। जानकारों का कहना है कि प्रशासन को कॉलेज के बजाए अन्य भवन को अधीग्रहीत करना चाहिए। इसके अतरिक्त भी कई भवने है, जो इस दौरान रिक्त होते है यदि उनका उपयोग कर लिया जाता तो शायद बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होती।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : पिछले दो विधासभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहा नोटा, कई प्रत्याशियों पर पड़ा भारी

पहले ही पीजी कॉलेज भवन का साइंस विभाग चुनावी प्रक्रिया के चलते चार माह पहले से चुनाव के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है। जिसके चलते यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई तो जैसे-तैसे चल रही है, लेकिन प्रेक्टिकल समय पर नही हो पा रहे है। जिसका असर परीक्षा परीणाम पर भी देखने को मिल सकता है।

Hindi News / Korba / विधानसभा चुनाव के लिए कॉलेज को भी कराया गया खाली, बनाई गई अस्थाई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो