scriptChhattisgarh News: डीजे पर होगी कार्रवाई, सड़कों पर पंडाल लगाने की सख्त मनाही.. | Chhattisgarh News: Action will be taken against DJ, setting up | Patrika News
कोरबा

Chhattisgarh News: डीजे पर होगी कार्रवाई, सड़कों पर पंडाल लगाने की सख्त मनाही..

Chhattisgarh News: बैकुंठपुर में 7 सितंबर से शुरू होने वाले गणेश उत्सव पर्व के मद्देनजर प्रत्येक थाने में शांति समिति की लेकर गाइडलाइन का सती से पालन करने समझाइश दी गई।

कोरबाSep 06, 2024 / 10:54 am

Shradha Jaiswal

dj
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में 7 सितंबर से शुरू होने वाले गणेश उत्सव पर्व के मद्देनजर प्रत्येक थाने में शांति समिति की लेकर गाइडलाइन का सती से पालन करने समझाइश दी गई। इस दौरान गणेश उत्सव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधि, आम नागरिकों और सामाजिक प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगा गया।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: CM साय ने मितानिन दीदियों के साथ किए भोजन, लाल भाजी, जिमीकांदा समेत छत्तीसगढ़ी व्यंजन का चखा स्वाद…देखें Photos

Chhattisgarh News: शांति समिति की बैठक में कहा गया कि गणेश उत्सव के इस पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं। न्यायालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों की गाइडलाइन का सती से पालन कर डीजे पर कार्यवाही की जाएगी। धार्मिक स्थलों पर दोपहिया वाहन में तीन सवारी, तेज चलाने वाले बाइकर्स एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। गणेशोत्सव समितियां अधिकारी से अनुमति के बाद ही निर्धारित रूट से जुलूस या रैली निकालें एवं निर्धारित डेसिबल से कम आवाज पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाएं। साथ ही कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों का प्रयोग बिलकुल भी नहीं करें। ऐसे शरारती तत्वों पर नजर रखेें और तुरंत पुलिस को सूचना दीजिए।
dj

Chhattisgarh News: सीसीटीवी कैमरा पुलिस का बड़ा हथियार

सड़कों पर पंडाल नहीं लगाएं और पंडाल इस प्रकार लगाएं, कि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। शासन के नियमों का पालन कर शांति और व्यवस्था बनाए रखकर त्योहार मनाएं एवं निर्धारित स्थानों पर ही विसर्जन करें। विसर्जन के दौरान बच्चों को पानी के पास लेकर नहीं जाए। सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें एवं एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का समान करें।
शांति समिति की बैठक में पुलिस ने नागरिकों से अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अपने घर एवं प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। साथ ही एक कैमरा शहर सुरक्षा के नाम अपने संस्थान के बाहर आम रास्ते पर फोकस करते हुए लगाएं। जिससे नगर में होने वाली अपराधिक घटना को समय पर रोकने और कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर होगी। व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी भी घटना के पर्दाफाश में सीसीटीवी कैमरा पुलिस का बड़ा हथियार होता है। इससे दुकानदार भी सुरक्षित रहता है और किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को वर्कआउट करने में आसानी होती है। इस दौरान एसडीएम दीपिका नेताम, रमेश साहू, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।

Hindi News / Korba / Chhattisgarh News: डीजे पर होगी कार्रवाई, सड़कों पर पंडाल लगाने की सख्त मनाही..

ट्रेंडिंग वीडियो