scriptघर में रेंग रही मौत… 11वीं क्लास की छात्रा हुई शिकार, अस्पताल में थम गई सांस | Chhattisgarh hindi news : 11th student died due snake bite in korba | Patrika News
कोरबा

घर में रेंग रही मौत… 11वीं क्लास की छात्रा हुई शिकार, अस्पताल में थम गई सांस

Korba News : घर के गलियारे में काम कर रही छात्रा की सांप काटने से मौत हो गई। मामला जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।

कोरबाJul 18, 2023 / 04:22 pm

Aakash Dwivedi

घर में रेंग रही मौत... 11वीं क्लास की छात्रा हुई शिकार, अस्पताल में थम गई सांस

घर में रेंग रही मौत… 11वीं क्लास की छात्रा हुई शिकार, अस्पताल में थम गई सांस

Korba News : कोरबा. घर के गलियारे( snake bite cases in chhattisgarh) में काम कर रही छात्रा की सांप काटने से मौत हो गई। मामला जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी में अनुसार कक्षा 11 वीं की छात्रा आमना सुबह घर के गलियारे में झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। चीख सुनकर परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉटम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढें : विधानसभा का मानसून सत्र: पहले दिन दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित

बारिश आते ही बढे मामले

Korba News : बारिश का मौसम आने बाद कोरबा जिले में सांप काटने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसके मद्देनज़र स्नेक कैचर की टीम लगातार उन्हें रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ रही है। वन विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है।

Hindi News / Korba / घर में रेंग रही मौत… 11वीं क्लास की छात्रा हुई शिकार, अस्पताल में थम गई सांस

ट्रेंडिंग वीडियो