scriptCG Pollution News: ठंड में प्रदूषण की समस्या हुई गंभीर, हो रही दिक्कत | CG Pollution News: Pollution problem becomes serious in | Patrika News
कोरबा

CG Pollution News: ठंड में प्रदूषण की समस्या हुई गंभीर, हो रही दिक्कत

CG Pollution News: कोरबा जिले में आज से पौष का महीना शुरू हो गया है। तापमान में गिरावट जारी है। इससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

कोरबाDec 16, 2024 / 02:39 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Pollution News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज से पौष का महीना शुरू हो गया है। तापमान में गिरावट जारी है। इससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान कम होने के कारण कोयला खदान से प्रभावित क्षेत्रों में प्रदूषण की समस्या भी गंभीर हो गई है। खदान क्षेत्रों में विजिब्लिटी कम हो गई है। हवा में धूल उड़ रहे हैं। इससे आसपास की आसमान काला नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Air Pollution: ये कोहरा नहीं धुंआ है जनाब! डंपिंग यार्ड में महीनों से धधक रही आग, आसपास के लोग हो रहे हैं परेशान

Winter Pollution: प्रदूषण की समस्या गंभीर

CG Pollution News: सबसे ज्यादा खराब स्थिति एसईसीएल की गेवरा-दीपका क्षेत्र में देखने को मिल रही है। ठंड के कारण धूल के कण उपर नहीं उठ रहे हैं और कम ऊंचाई पर ही जा रही है। इस कारण से इन क्षेत्रों में प्रदूषण की समस्या गंभीर हुई है। कालोनी में रहने वाले लोग परेशान हैं। रोज सुबह उनके घरों के बाहर कोयल की काली परत जमा हो जा रही है।
यही हाल कोयला खदान के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों का भी है। लोग प्रदूषण से परेशान हैं। हालांकि एसईसीएल प्रबंधन की ओर से इस समस्या के समाधान को लेकर कुछ कार्य योजनाएं बनाई गई है लेकिन उनका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। इससे खदान क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है।

Hindi News / Korba / CG Pollution News: ठंड में प्रदूषण की समस्या हुई गंभीर, हो रही दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो