scriptCG News: एक ओर हाथियाें का भय, तो दूसरी तरफ बेमौसम बारिश का खतरा, केंद्र में 9 हजार क्विंटल धान जाम | CG News: On one hand there is fear of elephants, on the | Patrika News
कोरबा

CG News: एक ओर हाथियाें का भय, तो दूसरी तरफ बेमौसम बारिश का खतरा, केंद्र में 9 हजार क्विंटल धान जाम

CG News: कोरबा जिले में वनमंडल के करतला रेंज में हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दशहत बनी हुई है। एक ओर ग्रामीण जहां अपनी जान-माल को लेकर चिंतित है तो दूसरी ओर इस क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों के प्रभारियों की भी नींद उड़ी हुई है।

कोरबाDec 09, 2024 / 10:07 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वनमंडल के करतला रेंज में हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दशहत बनी हुई है। रेंज के बोतली, पिडिया, सूईआरा समेत जंगल के सटे गांवों में हाथियों का झुंड पिछले दस-12 दिनों से विचरण कर रहा है और रात होते ही इन इलाकों में पहुंचकर फसलाें और मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Dhan Kharidi: धान खरीदी केंद्र पहुंच धान का वजन करते नजर आए पूर्व मंत्री, देखें VIDEO

Dhan Kharidi: 9 हजार क्विंटल धान की खरीदी

इससे एक ओर ग्रामीण जहां अपनी जान-माल को लेकर चिंतित है तो दूसरी ओर इस क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों के प्रभारियों की भी नींद उड़ी हुई है। बोतली से करीब 4-5 किमी दूर नवापारा धान उपार्जन केंद्र हैं जहां वर्तमान में 9 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है और धान का उठाव नहीं होने से पूरा धान फड़ में जाम है। ऐसे में समितियों के लोगों को हर रात चिंता सता रही है कि हाथियों का झुंड अगर इस ओर पहुंच गया तो क्या करेंगे।
इसके कारण रात होते ही समितियों के लोग सुरक्षा पहरा के साथ चारों ओर लाइट जलाकर और आग जलाकर रख रहे हैं। एक ओर हाथियाें का भय बना हुआ है तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।

Hindi News / Korba / CG News: एक ओर हाथियाें का भय, तो दूसरी तरफ बेमौसम बारिश का खतरा, केंद्र में 9 हजार क्विंटल धान जाम

ट्रेंडिंग वीडियो