scriptCG Crime: BCPP के बंद प्लांट से सुरक्षा गार्ड करा रहे थे चोरी, हुआ खुलासा.. | CG Crime: Security guards were carrying out theft from BCPP's | Patrika News
कोरबा

CG Crime: BCPP के बंद प्लांट से सुरक्षा गार्ड करा रहे थे चोरी, हुआ खुलासा..

CG Crime: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने बताया कि दर्री स्थित बीसीपीपी के बंद प्लांट से कबाड़ चोरी की सूचना मिली थी। बताया गया था कि चोरों का गिरोह लगभग 100 किलोग्राम कबाड़ चोर ले गए हैं।

कोरबाSep 11, 2024 / 03:20 pm

Shradha Jaiswal

stolen
CG Crime: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अब गार्ड पे भी भरोसा करने लायक नहीं है। दरअसल दर्री स्थित बीसीपीपी के बंद प्लांट से कबाड़ चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि दर्री अटल आवास क्षेत्र में रहने वाले बादल सारथी और सतीश कुमार यादव की गतिविधियां संदिग्ध मिली। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें

CG Crime: पेट्रोल पंप में कर्मचारी से शराब के लिए मांगे रुपए, नहीं मिले तो मारपीट कर हो गए थे फरार, 7 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: बता दें कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि चोरी के इस खेल में दोनों संदिग्धों के अलावा सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं और चोरी का सामान नीलगिरी बस्ती में रहने वाले कबाड़ी जन्नू कुर्रे और उसके पुत्र शंभू कुर्रे को बेचते हैं। चोरी के इस कबाड़ को दर्री फर्टीलाइजर प्लांट के जंगल में छिपाकर रखा जाता था। पुलिस ने संदिग्धों की ओर से बताए गए जगह पर छानबीन की तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने चोरी में शामिल युवक बादल और सतीश से पूछताछ की तब दोनों ने बताया कि सुरक्षा कर्मी कोमल पाटी नागराज, प्रकाशकुंज साहू और सुरक्षा सुपरवाइजर अनमोल भारिया के कहने पर उन्होंने बीसीपीपी के बंद प्लांट में घुसकर चोरी करना शुरू किया था।
CG Crime: पुलिस ने इन तीनों सुरक्षा कर्मियों को भी गिरतार कर लिया है। कबाड़ी पर सत कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने मामले की जानकारी संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को दी। पुलिस की टीम कबाड़ी के गोदाम में पहुंची। ताला लगाकर गोदाम को सील कर दिया। गौरतलब है कि दर्री क्षेत्र में कबाड़ के धंधे को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। इसके पहले भी पुलिस ने इस क्षेत्र में कई कबाड़ियों के विरूद्ध कार्रवाई की थी।

Hindi News / Korba / CG Crime: BCPP के बंद प्लांट से सुरक्षा गार्ड करा रहे थे चोरी, हुआ खुलासा..

ट्रेंडिंग वीडियो