scriptCG Crime News: पति ने पत्नी और बेटी पर चाकू से किया हमला, घर में आग भी लगाई, आरोपी की तलाश जारी | CG Crime News: Husband attacked wife and daughter with a knife, also set | Patrika News
कोरबा

CG Crime News: पति ने पत्नी और बेटी पर चाकू से किया हमला, घर में आग भी लगाई, आरोपी की तलाश जारी

CG Crime News: कोरबा जिले में शराब के नशे में धुत एक युवक ने पत्नी पर चाकू से हमला किया। बीच-बचाव करने पहुंची बेटी को भी नहीं बख्शा।

कोरबाOct 28, 2024 / 03:42 pm

Shradha Jaiswal

chaku
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब के नशे में धुत एक युवक ने पत्नी पर चाकू से हमला किया। बीच-बचाव करने पहुंची बेटी को भी नहीं बख्शा। आरोपी ने घर में भी आग लगा दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी पतासाजी कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

CG Crime News: पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती क्षेत्र में रहने वाला राजेश कुशवाहा आदतन शराबी है। शराब के नशे में अक्सर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से वाद-विवाद करता है। पति से तंग होकर पत्नी तीन बच्चों के साथ अलग रहती है। शराब की नशे में धुत राजेश पत्नी के पास पहुंचा। वहां दोनों के बीच विवाद हुआ। पत्नी ने उसे आने से मना किया तब राजेश नाराज हो गया और उसने पत्नी से मारपीट किया। पत्नी पर चाकू से हमला किया। जान बचाने के लिए महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
इस बीच राजेश की बेटी भी बीच-बचाव करने पहुंची तब उसने बेटी पर भी चाकू से हमला किया। घायल मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद आरोपी राजेश ने पत्नी के मकान में आग लगा दिया। राजेश फरार है, पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। घटना कैसे हुई और इसके पीछे क्या कारण है यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि महिला का बयान दर्ज होने के बाद विवाद का कारण सामने आएगा।

Hindi News / Korba / CG Crime News: पति ने पत्नी और बेटी पर चाकू से किया हमला, घर में आग भी लगाई, आरोपी की तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो