scriptAtmanand School Admission : 661 आवेदनों में से 508 अपात्र, 161 में से 49 की निकाली लॉटरी | Atmanand School Admission : 508 ineligible out of 661 applications | Patrika News
कोरबा

Atmanand School Admission : 661 आवेदनों में से 508 अपात्र, 161 में से 49 की निकाली लॉटरी

Atmanand School Admission : स्वामी आत्मानंद के हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कोरबाMay 16, 2023 / 04:26 pm

चंदू निर्मलकर

Atmanand School Admission : 661 आवेदनों में से 508 अपात्र, 161 में से 49 की निकाली लॉटरी

Atmanand School Admission : 661 आवेदनों में से 508 अपात्र, 161 में से 49 की निकाली लॉटरी

Atmanand School Admission : सोमवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा पहली से नौंवी तक के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई। कक्षा पहली में कुल 50 सीट हैं। पिछले दिनों पंजीयन के दौरान 661 अभिभावकों ने बच्चे प्रवेश के लिए पंजीयन कराया था। इसके बाद स्क्रुटनी की गई। (Atmanand School Admission) स्क्रुटनी में प्रबंधन को 56 फीसदी यानी 379 विद्यार्थियों के आवेदन योग्य नहीं मिले। इसमें से ज्यादातर बच्चों की उम्र शासन के गाइडलाइन के अनुसार तय आयु से अधिक या फिर कम थी। इस कारण इन आवेदनों की छटनी की गई।

 

 

अलग-अलग कारणों से अपात्र किए गए फार्म

इसके अलावा 129 आवेदनों को लॉटरी में प्राथमिकता नहीं दी। इसकी वजह निर्धारित दूरी को बताया गया। 161 विद्यार्थियों का नाम लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया। इनके नामोें पर्ची बनाई गई। इसे एकत्र प्रक्रिया में मौजूद अभिभावक व बच्चों के हाथों से पर्ची निकलवाई गई। लॉटरी में चयनित 49 विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए चयन किया गया। इसके अलावा कोरोना की वजह से माता या पिता को खोने वाले एक विद्यार्थी का चयन किया गया। (Atmanand School Admission) चयनित विद्यार्थियों को निर्धारित समय के भीतर आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर प्रबंधन की ओर से वेटिंग में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रक्रिया के दौरान नायब तहसीलदार लकेश्वर प्रसाद, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एस मूर्ति, पार्षद मोनू श्रीवास, समिति के सदस्य सुनीता केंवट, मंदाकिनी चंद्रा, सरफन्निशा सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

 

 

 

25 के आवेदन वेटिंग में

49 सीटों पर प्रवेश के लिए 49 विद्यार्थियों का नाम की पर्ची पहले निकाली गई। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से ही 25 विद्यार्थियों के नाम पर्ची वेटिंग सूची के लिए निकाली गई। (Atmanand School Admission) यदि किसी कारण से निर्धारित समय के भीतर चयनित विद्यार्थी के प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में वेटिंग में शामिल विद्यार्थियों को मौका मिलेगा।

 

 

आवेदन तीन स्तर पर किए गए अलग

विवरण आवेदन

योग्य 161

अयोग्य 379

प्रथमिकता नहीं 129

 

इन रिक्त सीटों की लॉटरी

कक्षा रिक्त सीट

पहली 49

दूसरी 02

तीसरी 02

पांचवीं 01

छठवीं 02

सातवीं 01

आठवीं 01

Hindi News / Korba / Atmanand School Admission : 661 आवेदनों में से 508 अपात्र, 161 में से 49 की निकाली लॉटरी

ट्रेंडिंग वीडियो