अलग-अलग कारणों से अपात्र किए गए फार्म
इसके अलावा 129 आवेदनों को लॉटरी में प्राथमिकता नहीं दी। इसकी वजह निर्धारित दूरी को बताया गया। 161 विद्यार्थियों का नाम लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया। इनके नामोें पर्ची बनाई गई। इसे एकत्र प्रक्रिया में मौजूद अभिभावक व बच्चों के हाथों से पर्ची निकलवाई गई। लॉटरी में चयनित 49 विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए चयन किया गया। इसके अलावा कोरोना की वजह से माता या पिता को खोने वाले एक विद्यार्थी का चयन किया गया। (Atmanand School Admission) चयनित विद्यार्थियों को निर्धारित समय के भीतर आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर प्रबंधन की ओर से वेटिंग में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रक्रिया के दौरान नायब तहसीलदार लकेश्वर प्रसाद, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एस मूर्ति, पार्षद मोनू श्रीवास, समिति के सदस्य सुनीता केंवट, मंदाकिनी चंद्रा, सरफन्निशा सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।
25 के आवेदन वेटिंग में
49 सीटों पर प्रवेश के लिए 49 विद्यार्थियों का नाम की पर्ची पहले निकाली गई। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से ही 25 विद्यार्थियों के नाम पर्ची वेटिंग सूची के लिए निकाली गई। (Atmanand School Admission) यदि किसी कारण से निर्धारित समय के भीतर चयनित विद्यार्थी के प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में वेटिंग में शामिल विद्यार्थियों को मौका मिलेगा।
आवेदन तीन स्तर पर किए गए अलग
विवरण आवेदन
योग्य 161
अयोग्य 379
प्रथमिकता नहीं 129
इन रिक्त सीटों की लॉटरी
कक्षा रिक्त सीट
पहली 49
दूसरी 02
तीसरी 02
पांचवीं 01
छठवीं 02
सातवीं 01
आठवीं 01