scriptElephant Death: 11 केवी लाइन की चपेट में आए एक और हाथी की मौत, अब तक 4 दंतैल ने गंवाई जान | Another elephant died after coming in contact with 11KV line | Patrika News
कोरबा

Elephant Death: 11 केवी लाइन की चपेट में आए एक और हाथी की मौत, अब तक 4 दंतैल ने गंवाई जान

Elephant Death: कोरबा वनमंडल में करंट से एक हाथी की मौत ने अधिकारियों की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है। दंतैल हाथी की मौत के बाद वन विभाग जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है

कोरबाDec 29, 2024 / 12:07 pm

चंदू निर्मलकर

elephant death
Elephant Death: जंगल में लटक रहे तार हाथियों की जान के दुश्मन बन गए हैं। धरमजयगढ़ वनमंडल में करंट से तीन हाथियों की मौत की जांच का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि कोरबा वनमंडल में करंट से एक हाथी की मौत ने अधिकारियों की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है। दंतैल हाथी की मौत के बाद वन विभाग जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है। घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। वनमंडल कोरबा अंतर्गत ग्राम समरकना में करंट की चपेट में आकर एक दंतैल हाथी की मौत हो गई। इसकी उम्र 8 से 10 वर्ष की बताई जा रही है।

Elephant Death: झुंड से अलग चल रहा था..

प्रारंभिक जांच के आधार पर विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस स्थान पर घटना हुई है वहां लगभग ढाई फीट की ऊंचाई पर 11केवी का तार गुजर रहा है। दंतैल हाथी पिछले कई दिन से झुंड से अलग चल रहा था। शुक्रवार की रात समरकना के बांध पर पहुंचा था। इसी दौरान उसका संपर्क बांध से लगभग ढाई फीट की ऊंचाई से गुजर रहे 11केवी के तार से हुआ। दंतैल करंट की चपेट में आकर समरकना के बांध के भीतर पानी में गिर गया। शनिवार की सुबह विभाग को इसकी जानकारी मिली। घटना स्थल पर पहुंचकर विभाग की ओर से मामले की जांच शुरू की। हाथी के शव को पानी से बाहर निकालकर बांध के करीब दफना दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Elephant died: गांव से सटे जंगल में मिला हाथी का शव, इधर हाथी ने भैंस को मार डाला, 3 घायल

एसडीओ सूर्यकांत सोनी ने कहा कि समरकना बांध में एक दंतैल हाथी मृत मिला है। उसकी उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच है। हाथी की मौत 11केवी विद्युत तार की चपेट में आने से हुई है। तार की ऊंचाई बढ़ाने के लिए विद्युत विभाग को कई बार कहा गया लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने लापरवाही बरती जिससे दंतैल हाथी की मौत हुई।

Hindi News / Korba / Elephant Death: 11 केवी लाइन की चपेट में आए एक और हाथी की मौत, अब तक 4 दंतैल ने गंवाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो