अलग-अलग बैंक के 16 एटीएम हुए बरामद
आरोपी अजय सिंह कंवर एवं अनिल कुमार केवट ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि लगभग 70 नग एटीएम कार्ड अपने सरगना को पटना बिहार में ले जाकर दे चुके हैं । वर्तमान में अलग-अलग बैंकों के 16 एटीएम अलग-अलग व्यक्तियों से धोखे से लेकर रखे हैं। जिससे ट्रांजेक्शन किया जा रहा था। सभी एटीएम नंबर के आधार पर खातेदारों की जानकारी पुलिस निकाल रही है।
गिरोह दीपका में सक्रिय, बैंक खाते में वेतन के नाम पर लेते थे एटीएम
ठग गिरोह के सदस्य दीपका के आसपास के क्षेत्र में घूम कर सीधे साधेे लोगों को यह कहकर फंसाते थे कि हम लोग कंपनी में काम करते हैं , कंपनी के द्वारा सभी कर्मचारियों को बैंक खाता के माध्यम से तनख्वाह दिया जाता है ।किंतु कुछ कर्मचारियों का बैंक में खाता नहीं है इससे उनका तनख्वाह नहीं मिल पा रहा है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना काफी शातिर है , जो कि इनके पास से लिए गए एटीएम कार्ड को लगभग दो-तीन महीने उपयोग करने के बाद इनको वापस कर देता था , जिसे ये लोग पुन: एटीएम कार्ड धारक को वापस कर दिया करते थे ताकि किसी प्रकार का शक न हो ।