scriptतबादले का दौर: दिपावली के एक दिन पहले ASI, हेडकांस्टेबल सहित 57 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला… देखें पूरी सूची | 57 Chhattisgarh Policemen transfer Order out of Korba district | Patrika News
कोरबा

तबादले का दौर: दिपावली के एक दिन पहले ASI, हेडकांस्टेबल सहित 57 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला… देखें पूरी सूची

257 सब इंस्पेक्टर ट्रांसफर के बाद शनिवार को जारी हुआ कोरबा जिले के 57 पुलिसकर्मियों का तबादला लिस्ट जारी

कोरबाOct 26, 2019 / 05:14 pm

CG Desk

Education, medical, police departments Transfer list

तबादलों की बयार, मध्य रात्रि शिक्षा विभाग में फिर जारी हुई सूची

कोरबा । छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में राज्य स्तरीय तबादले के आदेश के बाद शनिवार को पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। कोरबा एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने पांच दर्जन पुलिसकर्मियों का दिपावली के ठीक पहले ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। जारी सूची में ASI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के नाम हैं। ये पुलिसकर्मी बड़े लंबे समय से एक ही स्थान में जमे हुए थे। जिन पुुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें चार ASI, 31 हेड कांस्टेबल और 23 कांस्टेबल के नाम शामिल हैं।

दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम ने PM मोदी को लिखा पत्र, किसानों को लेकर की ये बड़ी मांग

ट्रांसफर लिस्ट की सूचि :-

तबादले का दौर: दिपावली के एक दिन पहले ASI, हेडकांस्टेबल सहित 57 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला... देखें पूरी सूची
तबादले का दौर: दिपावली के एक दिन पहले ASI, हेडकांस्टेबल सहित 57 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला... देखें पूरी सूची
पूर्व में निकले थे इनके ट्रांसफर लिस्ट
पुलिस विभाग ने कुछ रोज पहले 257 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था और गुरुवार को ही सुबह से चर्चे में रही इस विभाग की खबर जिसमे गलत प्रमोशन पाने वाले SI, ASI सहित छह पुलिसकर्मियों का डिमोशन कर दिया गया । विभाग ने इससे पहले SP सहित थानेदारों (T.I .) का तबादला लिस्ट भी जारी किया था।

Hindi News / Korba / तबादले का दौर: दिपावली के एक दिन पहले ASI, हेडकांस्टेबल सहित 57 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला… देखें पूरी सूची

ट्रेंडिंग वीडियो