scriptअगर आप भी शराब पी कर चला रहे वाहन तो हो जाइए सतर्क, पुलिस कर रही यह कड़ी कार्रवाई…जानकर कांप जाएंगी रूह | 43 drivers caught again while driving under influence of alcohol Korba | Patrika News
कोरबा

अगर आप भी शराब पी कर चला रहे वाहन तो हो जाइए सतर्क, पुलिस कर रही यह कड़ी कार्रवाई…जानकर कांप जाएंगी रूह

Korba News: शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर गाड़ियों को रोककर जांच की। एक-एक कर 43 वाहन चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

कोरबाFeb 26, 2024 / 04:48 pm

Khyati Parihar

korba_police.jpg

demo photo

Chhattisgarh News: शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर गाड़ियों को रोककर जांच की। एक-एक कर 43 वाहन चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सभी शराब पीकर वाहन चला रहे थे।
पुलिस का कहना है कि शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस को भी सस्पेंड कराया जाएगा। नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यह कार्रवाई आने वाले दिन में भी जारी रहेगी। उनके लाइसेंस को भी सस्पेंड कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में 49 अपर-डिप्टी कलेक्टरों का तबादला, सामान्य प्रशासन ने जारी किया आदेश, देखें

पुलिस ने शराबी वाहन चालकों के साथ-साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बनने वाली कच्ची शराब पर भी कार्रवाई हुई है। कटघोरा थानांतर्गत ग्राम मुगलही तालाब के पास से 40 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। इसे महुआ पेड़ के नीचे छिपाकर रखा गया था। दीपका के ज्योति नगर में भी छापा मारकर कच्ची शराब जब्त किया गया है।

Hindi News / Korba / अगर आप भी शराब पी कर चला रहे वाहन तो हो जाइए सतर्क, पुलिस कर रही यह कड़ी कार्रवाई…जानकर कांप जाएंगी रूह

ट्रेंडिंग वीडियो