पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अलग- अलग क्षेत्रों से दुपहिया गाड़ियों की चोरी की सूचनाएं लगातार मिल रही है। इसे देखते हुए सभी थानेदारों को चोरी की घटनाओं पर सख्ती बरतने के लिए कहा गया है। इसी कड़ी में सूचना मिली कि दीपका बाजार में हटरी के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में बाइक की चोरी करते दो लोगों को पकड़ा गया है। इसमें हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम केशला निवासी दुर्गेश चौहान उम्र 20 वर्ष और एक नाबालिग लड़का शामिल है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लिया। पहले तो दोनों ने गलती से दूसरे की बाइक के लॉक को खोलना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए। उन्होंने क्षेत्र में बाइक की चोरी करना स्वीकार किया।
पाली थानांतर्गत ग्राम जमनीमुड़ा निवासी ओम प्रकाश और अमझर कटघोरा के रहने वाले महेश सिंह के साथ मिलकर बाइक चोरी करना बताया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आमने- सामने बैठाकर पूछताछ किया। उनकी निशानदेही पर 11 बाइक को बरामद किया। सभी स्पलेडर प्लस गाड़ियां हैं। इसके अलावा कटघोरा में रहने वाले प्रकाश दास महंत से 5 बाइक बरामद किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।