scriptवीडियो में देखिए कैसे दिवाली की वसूली को लेकर दो किन्नर गुटों में जमकर चले लात – घूंसे | Viral Video of two Kinnar groups fights in Kondagaon Chhattisgarh | Patrika News
कोंडागांव

वीडियो में देखिए कैसे दिवाली की वसूली को लेकर दो किन्नर गुटों में जमकर चले लात – घूंसे

पुलिस का कहना है – काउंटर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

कोंडागांवNov 03, 2019 / 05:15 pm

CG Desk

दिवाली की वसूली को लेकर दो किन्नर गुटों में जमकर चले लात - घूंसे

दिवाली की वसूली को लेकर दो किन्नर गुटों में जमकर चले लात – घूंसे

कोण्डागांव . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोण्डागांव जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। हमारे समाज में होने वाले कई कार्यक्रमों में किन्नरों का शामिल होना शुभ माना जाता है। लेकिन जिले में दीपावाली की बख्सीश लेने को लेकर दो किन्नर गुटो के बीच गुरूवार की दोपहर में लड़ाई की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
बख्सिश के नाम पर उपजे विवाद इतना बढ़ गया कि, मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया। रजनी यादव किन्नर व संतोषी किन्नर के बीच विवाद उपजा और संतोषी के साथ तीन अन्य किन्नरों ने रजनी यादव के साथ जमकर मारपीट कर दी।
वीडियो में देखिए कैसे दिवाली की वसूली को लेकर दो किन्नर गुटों में जमकर चले लात - घूंसे
यह सब घटना मेनरोड के बगल स्थित एक सलून में चल रहा था जिसे आसपास के लोगों ने देखकर जमकर मजा लिया लेकिन अनहोनी की घटना होने से बचा भी लिया और रजनी को जिला हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। कोतवाली प्रभारी मंडावी ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद काउंटर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।आपको बता दें रजनी यादव की शहर में काफी पहचान है व सामाजिक कार्यो में भी हमेशा वह सक्रीय रहती हैं।

Hindi News / Kondagaon / वीडियो में देखिए कैसे दिवाली की वसूली को लेकर दो किन्नर गुटों में जमकर चले लात – घूंसे

ट्रेंडिंग वीडियो