Parliament Monsoon Session: कई खिलाड़ियों ने किए नाम रोशन
सांसद नेताम ने सदन ( Parliament Monsoon Session ) में कहा कि भारत ने ऐसे कई खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। हमारे छत्तीसगढ के खिलाडी विशेषकर आदिवासी और महिला खिलाडी भी किसी मायने में कम नहीं है। आदिवासियों का खेल के प्रति प्रेम ही है कि सुविधाओं के अभाव में भी बच्चे अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं। जून 2023 में आयोजित प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ के खिलाडियों ने 15 पदक अपने नाम किए थे। फुटबॉल बालिका टीम की लडकियों ने स्वर्ण जीतकर अपना लोहा मनवाया। तीरंदाजी में भी इनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।
छत्तीसगढ में विशेषकर आदिवासी बाहुल बस्तर संभाग में खिलाडी तो बहुत अच्छे हैं लेकिन खेल अवसंरचनाओं का अभाव होने के कारण अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव में एक बहुउद्देशीय हॉल बनाए जाने तथा ग्रामीण, स्वदेशी और जनजातीय खेलों को बढावा देने की योजना में तीरंदाजी को भी जोड़ने को कहा।