Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…
Kondagaon News: केशकाल घाटी में सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए सोमवार से इस मार्ग में भारी भरकम वाहने नहीं गुजरेगी। वहीं पहले फेस में छोटी वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
Kondagaon News: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट में सोमवार से शुरू होगी। मरम्मत कार्य भारी वाहनों को डायवर्ड किया जाएगा। राजधानी रायपुर की ओर जाने वाली वाहनों को केशकाल से विश्रामपुरी की ओर से होते हुए कांकेर व चारामा की रवाना होगी।
Kondagaon News: मार्ग को पूरी तरह से बंद कर किया जाएगा नवीनीकरण कार्य
वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव की ओर जाने वाली वाहनों को बेडमा से डायवर्ड किया जयेगा। उक्त बातें कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कही है। उन्होंने बताया कि, फिलहाल पहले फेस में सात दिनों तक काम होगा और दूसरे फेस का काम दीपावली के बाद घाट मार्ग को पूरी तरह से बंद करते हुए सड़क नवीनीकरण कार्य किया जाएगा।
पहले फेस में छोटी वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी,लेकिन इसके साथ बटराली से होते हुए छोटी वाहनें सीधे मुरनार राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकली जा सकती है।
सुरक्षा की होगी बेहतर व्यवस्था
Kondagaon News: सुरक्षा के लिहाज से डाइवर्ट मार्ग पर भी चिकित्सा एवं सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी। जिस किसी भी तरह की घटना दुर्घटना पर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, देर रात प्रतिष्ठित होटल में छापेमारी कर किया सील, देखें Video
Police Raid In Hotel: देर रात को होटल इनविटेशन में प्रशासन की टीम ने मारा छापा। कोण्डागांव एसडीएम निकिता मारकम के नेतृत्व में होटल इनविटेशन में छापा मारा गया हैं। href="https://www.patrika.com/kondagaon-news/police-raid-in-hotel-hotel-invitation-raided-and-sealed-18952287" target="_blank" rel="noopener">यहां पढ़ें पूरी खबर…
Hindi News / Kondagaon / Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…