scriptChhattisgarh News: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण रोस्टर की जलाई प्रतियां, कहा- अब केवल आर-पार की लड़ाई | Chhattisgarh News: All backward class society burnt copies of reservation roster | Patrika News
कोंडागांव

Chhattisgarh News: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण रोस्टर की जलाई प्रतियां, कहा- अब केवल आर-पार की लड़ाई

Chhattisgarh News: संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने कहा कि हमारी लड़ाई आरक्षण को लेकर है जब तक हमें 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलता हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

कोंडागांवJan 15, 2025 / 02:28 pm

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की जिला इकाई द्वारा मंगलवार को स्थानीय शीतला माता मंदिर में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें पिछड़ा वर्ग समाज अंतर्गत आने वाले सभी समाज प्रमुख व संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़ की मौजूदगी में बैठक की शुरुआत हुई। जिसमें सभी समाज द्वारा मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं जाकर सांकेतिक विरोध की सराहना की गयी। मौजूद जनों ने बताया कि सीएम से लेकर कार्यक्रम में सभी प्रमुख लोगों के बीच ओबीसी समाज द्वारा किये गये समाजिक बहिष्कार चर्चा का विषय रहा जो हमारी एकता का परिणाम है।

Chhattisgarh News: साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

इस दौरान रितेश पटेल, रैमल दीवान, आईसी निषाद, मनोज देवांगन, बिरस साहू, सुखिया चौहान, फूलचंद दीवान, संतोष साहू, मणिशंकर देवांगन, देवलाल सोनवंशी, झुमुकलाल दीवान, रविन्द्र सेठिया, कन्हैया पटेल, नरेन्द्र देवांगन, मनोज सेठिया, सुरेश देवांगन, लक्ष्मण पांडे, आनंद पवार, यशवंत देवांगन, पूरन सिंह पटेल, कृष्णा मानिकपुरी, शंकर विश्वकर्मा, दिलीप दीवान, रामनाथ पांडे, सहित भारी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

OBC Reservation: पंचायत और नगरीय निकायों में OBC को 50 फीसदी आरक्षण, साय कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले

बैठक पश्चात सभी सामाजिक जन शीतला मंदिर से जय स्तभ चौक पहुंच आरक्षण रोस्टर की कॉपियां जलाई और साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने कहा कि हमारी लड़ाई आरक्षण को लेकर है जब तक हमें 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलता हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अभी तो सिर्फ सांसद, मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, निवास घेराव कर रहे हैं। मांग जल्द पूरी नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। अब मेल-मुलाकात का समय गया सिर्फ सड़क और न्यायालय की लड़ाई लड़ेंगे।

27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

Chhattisgarh News: संभाग अध्यक्ष ने कहा कि सीएम कार्यक्रम से पिछड़ा वर्ग समाज की दुरी का नतीजा है। सीएम ने अपने उद्बोधन में समाज का जिक्र तक नहीं किया। सीएम के कोंडागांव आगमन मे ओबीसी समाज का उल्लेख तक नहीं किया नाम तक नहीं लिया। हमारा समाज ऐसा ही संगठित रहकर आगे भी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।
संगठन की मजबूती एवं आरक्षण में हुई कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 17 जनवरी दिन शुक्रवार को संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव वन मंत्री केदार कश्यप बस्तर सांसद महेश कश्यप के निवास का घेराव कर 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की जाएगी।

Hindi News / Kondagaon / Chhattisgarh News: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण रोस्टर की जलाई प्रतियां, कहा- अब केवल आर-पार की लड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो