scriptCG News: 6 दिन पहले मायके जाने के नाम पर लापता हुई थी पत्नी, जानें कैसे हुआ खुलासा? | CG News: Wife went missing in the name of going to her maternal home | Patrika News
कोंडागांव

CG News: 6 दिन पहले मायके जाने के नाम पर लापता हुई थी पत्नी, जानें कैसे हुआ खुलासा?

CG News: 6 दिन पूर्व मायके जाने के नाम पर विवाहिता लापता हुई थी। बहुत ढूंढने के बाद कहीं नहीं मिलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में दर्ज कर पता तलाश में लिया गया।

कोंडागांवJan 15, 2025 / 02:39 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: फरसगांव के गायतापारा प्रार्थी यशवंत कावड़े उम्र 28 वर्ष ने थाना उपस्थित आकर गुम इंसान की सूचना दिया कि प्रार्थी के पत्नि अपने मायके ग्राम भैंसाबेडा बडेराडोगर जाने के नाम पर निकली थी। जो अपने मायके भैंसाबेड़ा न जाकर कहीं अज्ञात स्थान पर चली गयी थी। जिसका आस पास एवं परिजनों के यहां पता तलाश किया गया। कहीं नही मिलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में दर्ज कर पता तलाश में लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: भगवान राम और माता सीता ने किया नौका विहार, देखें अद्भुत तस्वीरें…

CG News: गुम इंसान महिला होने से मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए गुम युवती की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के सख्त आदेश पर थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में लगातार हर संभव पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान गुम महिला का सूचना मिलने पर थाना लाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम जानकी गावडे पति यशवंत गावडे उम्र 28 वर्ष निवासी फरसगावं गायतापारा बतायी। उक्त कार्यवाही में संजय सिन्दे, सतीस चिण्डा, साधना सिह, भूमिका रही है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: 6 दिन पहले मायके जाने के नाम पर लापता हुई थी पत्नी, जानें कैसे हुआ खुलासा?

ट्रेंडिंग वीडियो