कोंडागांव

CG News: कोंडागांव को 2 अरब से अधिक विकास कार्यों की मिली सौगात, जिलेवासियों के चेहरों पर छाई खुशी…

CG News: बस्तर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में नये फोर्स कैंप स्थापित किए गए हैं। इन इलाकों में निवासरत ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के लिए नियद नेल्लानार योजना चलाई जा रही है।

कोंडागांवJan 14, 2025 / 04:28 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने बस्तर प्रवास के दौरान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले को कुल 02 अरब 88 करोड़ 18 लाख 37 हजार रुपए के कुल 168 विकास कार्यों की सौगात दी, जिनमें 02 अरब 08 करोड़ 26 लाख 46 हजार के 130 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 79 करोड़ 91 लाख रुपए के 38 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।

CG News: प्रदेश के अधिकांश हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के लिए 03 लाख 88 हजार नवीन आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि, योजनान्तर्गत आवास स्वीकृति के निर्धारित नवीन मापदण्डों को और अधिक सरलीकृत किया गया है, जिसका लाभ प्रदेश के अधिकांश हितग्राहियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में ‘मोदी की गारंटी’ को पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवास प्लस-2024 अंतर्गत सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में किसानों का धान खरीदा जा रहा है, जिसकी अंतर राशि उनके खातों में एकमुश्त हस्तांतरित की जाएगी। इसी तरह महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। सीएम साय ने बताया कि, छत्तीसगढ़ से माओवाद के उन्मूलन का संकल्प लिया है, जिसका अनुसरण करते हुए सरकार दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

चलाई जा रही नियद नेल्लानार योजना

बस्तर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में नये फोर्स कैंप स्थापित किए गए हैं। इन इलाकों में निवासरत ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के लिए नियद नेल्लानार योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इस मौके पर लखनलाल देवांगन, केदार कश्यप, महेश कश्यप, भोजराज नाग, किरण देव, नीलकंठ टेकाम सहित जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री साय ने मुख्य कार्यक्रम स्थल में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अलावा मुयमंत्री ने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री, उपकरण एवं चेक वितरित किया। जिसके तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 05 लखपति दीदीयों को पुरस्कृत किया गया और हितग्राहियों को बैंक लिंकेज चेक प्रदान किया।

हितग्राहियों को दी गई मिनी राइस मिल

हस्तशिल्प विभाग के स्टॉल में राष्ट्रीय बांस मिशन योजना अंतर्गत 04 शिल्पकार को बांस शिल्प औजार वितरण किया गया। कृषि विभाग के स्टॉल में अगनूराम, रामधार नेताम और नथली बाई को 45 लाख के ट्रैक्टर वितरण, 05 हितग्राहियों को पावर विंडर, 07 किसानों को विद्युत पंप, 05 को उड़ावनी पंखा और 02 हितग्राहियों को मिनी राइस मिल के लिए राशि दी गई।
इसी तरह मछली पालन विभाग में 10 मत्स्य पालकों को आईस बॉक्स का वितरण और 03 मछुआ सहकारी समिति को नवीन सहकारी समिति पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 25 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण, मुख्यमंत्री बाल उदय योजना अंतर्गत सात-सात हजार रुपए के मान से चेक वितरण किया गया। साथ ही 10 ग्रामीणों को वनाधिकार पत्रक वितरण किया गया और ग्राम पंचायत बड़े राजपुर को सामुदायिक वनाधिकार पत्रक प्रदाय किया गया।

जिला प्रशासन व आईआईटी भिलाई के बीच एमओयू

CG News: मुख्यमंत्री के समक्ष जिला प्रशासन और आईआईटी भिलाई के मध्य ‘स्टडी, रिसर्च एंड इप्रूवमेंट ऑफ बेलमेटल आर्टिजन प्रोडक्शन प्रोसेस’ पर एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस मौके पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आरंभ में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले का प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया।

Hindi News / Kondagaon / CG News: कोंडागांव को 2 अरब से अधिक विकास कार्यों की मिली सौगात, जिलेवासियों के चेहरों पर छाई खुशी…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.