scriptCG News: सोलर लाइट गड़बड़ी के मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, विधानसभा में उठा था मामला | Case filed against 3 people in solar light scam case | Patrika News
कोंडागांव

CG News: सोलर लाइट गड़बड़ी के मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, विधानसभा में उठा था मामला

CG News: माकड़ी जनपद पंचायत में सोलर लाइट लगाने के नाम पर फर्जी कार्यादेश जारी करवाने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है..

कोंडागांवJul 28, 2024 / 06:22 pm

चंदू निर्मलकर

makdhi news
CG News: विधानसभा के दौरान कोंडागांव में हुए सोलर लाइट इंस्टॉलेशन का मामला सदन में उठने के बाद अब धीरे-धीरेकर जिले के विभिन्न विकासखंड में हुई गड़बड़ी सामने आने लगी है। जिले के माकड़ी जनपद पंचायत में सोलर लाइट लगाने के नाम पर फर्जी कार्यादेश जारी करवाने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
CG News: कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस बारे में शिकायत मिलने के तत्काल बाद संज्ञान लेकर जिला पंचायत को प्रेषित दस्तावेजों की जांच सीईओ जनपद पंचायत के द्वारा करवाई गई। जांच में पाया गया कि, शामपुर निवासी गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव के साथ मिलकर यह फर्जी कार्यादेश जारी करवाया गया था। जो दस्तावेज जांच प्राप्त हुए, वह कार्यालय के आवक-जावक रजिस्टर में उस नाम से उल्लेखित नहीं है।
यह भी पढ़ें

CG News: बारिश में डूबा बीजापुर, घर, हाईवे चारों और पानी ही पानी… घंटों तक लगा रहा जाम

CG News: वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कार्यादेश जारी करना, प्रस्ताव जारी करना, कार्य प्रारंभ करने हेतु पत्र जारी करना एवं वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी की मुहर का दुरूपयोग करना पाया गया।
इस मामले में वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव, गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन के विरूद्ध थाना माकड़ी में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 64 बी, तथा 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस थाने द्वारा उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करने सहित सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: सोलर लाइट गड़बड़ी के मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, विधानसभा में उठा था मामला

ट्रेंडिंग वीडियो