scriptCG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की व्यवस्था करने हुई ब्रीफिंग, परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के निर्देश | Briefing held to make arrangements for CG VY hostel superintendent recruitment exam, instructions for continuous monitoring at exam centres | Patrika News
कोंडागांव

CG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की व्यवस्था करने हुई ब्रीफिंग, परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के निर्देश

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कोण्डागांव जिले में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की

कोंडागांवSep 06, 2024 / 04:06 pm

Shradha Jaiswal

CG Vyapam 2024
CG Vyapam: कोण्डागांव जिले में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कोण्डागांव जिले में समुचित व्यवस्था एवं तैयारी सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को सबन्धित नोडल अधिकारियों,परीक्षा केन्द्रों के केंद्राध्यक्ष एवं समन्वयकों की ब्रीफिंग में परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam Exam: एग्रीकल्चर और वेटनरी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

CG Vyapam: परीक्षा केन्द्रों की सतत निगरानी पर जोर दिया

वहीं परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित परीक्षा केन्द्रों की सतत निगरानी पर जोर दिया। बैठक में विचार-विमर्श की गई। कलेक्टर दुदावत ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के दौरान अपनी जिमेदारियों को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली-पानी, शौचालय और फर्नीचर आदि की सुनिश्चित करने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने सुविधाएं उपलब्ध करने के विभागों को कहा गया है।

CG Vyapam: जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी

जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रही इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। ब्रीफिंग में दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तैयार हैं और परीक्षा के दिन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाएगा। ज्ञात हो कि व्यापमं की छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा हेतु जिले में कुल 66 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 16 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ब्रीफिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री शशिभूषण कन्नौजे ने आब्जर्वर, केंद्राध्यक्ष, और वीक्षकों को उनकी जिमेदारियों के बारे में बताया।

Hindi News / Kondagaon / CG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की व्यवस्था करने हुई ब्रीफिंग, परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो