छत्तीसगढ़ के किसानों को आज मिलेंगे अरबों रूपए, मुख्यमंत्री साय के बटन दबाते ही खाते में आएगा पैसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को एक सफेद रंग के डिजायर कार क्रमांक यूके 07 वी 3803 में अवैधरूप से गांजा छुपाकर कुछ लोग मलकानगिरी से रायपुर की ओर जगदलपुर कोण्डागाव के रास्ते से जाने वाले है कि, मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम दूधगाव चौक के पास नाकाबंदी कर संदेही आरोपीयों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर नाम पता पूछने अपना नाम पता बताया। सूचना के आधार पर सभी के पुलिस ने डिजायर कार के डिक्की में भूरे रंग के सैलो टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर 24 पैकेट छिपाकर अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया।
आधी रात हाईवे रोड पर बदमाशों ने किया पथराव, कई वाहनों के टूटे शीशे… मचा हडक़ंप
जिसका कुल वजन 44.800 किलो ग्राम किमती 440000 रूपये अवैध परिवहन करते पाये जाने से एवं तीन नग मोबाईल एक डिजायर कार कमांक यूके 07 व्ही 3803 को जप्त किया गया। वही आरोपियों का कृत्य 20बी1 सी एनडीपीएस एक्ट. का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीगण के खिलाफ थाना कोण्डागांव में अपराध कायम कर विवेचना में लेकर आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।