scriptकिसने की सीएए के हिंसक विरोधकारी से शान्ति से विरोध करने की अपील | Who appealed to CAA's violent protestors to protest peacefully | Patrika News
कोलकाता

किसने की सीएए के हिंसक विरोधकारी से शान्ति से विरोध करने की अपील

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं जो हमें अराजकता के दलदल में फंसा दे। हम आपको बहुत ही दृढ़ता से कह सकते हैं कि संशोधित नागरिकता अधिनियम इस देश के किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं है।

कोलकाताDec 17, 2019 / 05:26 pm

Manoj Singh

किसने की सीएए के हिंसक विरोधकारी से शान्ति से विरोध करने की अपील

किसने की सीएए के हिंसक विरोधकारी से शान्ति से विरोध करने की अपील

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, देश के कानून का सम्मान करें
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। तृणमूल कांग्रेस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, माकपा और अन्य संगठन इसके विरोध में प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। इस बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस दिन ट्वीट कर लोगों से कानून का सम्मान करने की अपील की है।
राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों से कानून का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “आईए हम सभी तरह के नकारात्मकताओं को पूरी तरह से त्याग दें। हम सभी एक दिशा में काम कर रहे हैं। अभी पश्चिम बंगाल राज्य को शांति और उपचार की आवश्यकता है।
ुइस दिन ट्वीट कर उन्होंने कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं जो हमें अराजकता के दलदल में फंसा दे। हम आपको बहुत ही दृढ़ता से कह सकते हैं कि संशोधित नागरिकता अधिनियम इस देश के किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं है। यह किसी भी प्रकार से इस देश के किसी भी नागरिक को नहीं छूता है। यह लोकसभा और राज्यसभा की ओर से उचित विचार-विमर्श और मतदान के बाद पारित कानून है। संविधान के अनुसार राष्ट्रपति ने इस पर अपनी सहमति जता दी है।
उन्होंने कहा कि वे राज्य के सभी लोगों से देश के किसी भी कानून का सम्मान करने और बंगाल में शान्ति बनाए रखने की अपील करते हैं। अगर किसी को कोई शिकायत है तो वे तरीके से शिकायत करें। वे नहीं कहते हैं कि लोगों को विरोध करने का अधिकार नहीं है।

Hindi News / Kolkata / किसने की सीएए के हिंसक विरोधकारी से शान्ति से विरोध करने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो