उधर भारी बारिश से रेलवे ट्रैक के साथ-साथ एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी जमा हो गया जिससे फ्लाइट और ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जलमग्न हो गया। भारी बारिश के मद्देनजर इंडिगो ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि जिन्हें हवाई सफर करना है वे एयरपोर्ट के लिए पर्याप्त समय से निकलें। वहीं विस्तारा ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता में भारी बारिश के चलते जलजमाव से ट्रैफिक बाधित कीआशंका हैलिहाजा एयरपोर्ट पहुंचने के लिए समय से पहले निकलें। उधर स्पाइसजेट ने ट्वीट कर कहाकि खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स के आवागमन पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से अपील की है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें।……….
—–ये स्पेेशल ट्रेनें हुई रद्द
कोलकाता स्टेशन पर लगातार बारिश और उसके बाद जलजमाव के कारण
05233 कोलकाता-दरभंगा स्पेशल,
03137 कोलकाता-आजमगढ़ स्पेशल,
03145 कोलकाता-राधिकापुर स्पेशल को 20 सितंबर को रद्द किया गया। जबकि 03113 कोलकाता-लालगोला स्पेशल, 03114 लालगोला-कोलकाता स्पेशल को 21 सितंबर को रद्द करने की घोषणा पूर्व रेलवे ने की। इसके अलावा 03159 कोलकाता-जोगबनी स्पेशल कोलकाता की जगह सियालदह से ०८.55 बजे रवाना होगी।….