scriptपश्चिम बंगाल: गोली और बमों की आवाज से फिर दहला भांगड़ | West Bengal: Firring and Bombing in Bhangar | Patrika News
कोलकाता

पश्चिम बंगाल: गोली और बमों की आवाज से फिर दहला भांगड़

पश्चिम बंगाल का भांगड़ में फिर फायरिंग-बमबाजी इलाका बुधवार शाम फिर गोली और बमों की आवाज से दहल उठा।

कोलकाताJan 03, 2018 / 07:52 pm

Ashutosh Kumar Singh

West Bengal, Kolkata
पावर ग्रिड के सब स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर लम्बे समय से आंदोलन की आग में जल रहे दक्षिण २४ परगना जिले का भांगड़ इलाका बुधवार शाम फिर गोली और बमों की आवाज से दहल उठा। मंगलवार की शाम हुई फायरिंग और बमबाजी को लेकर बुधवार सुबह से ही भांगड़ इलाके में तनाव का माहौल था। जगह-जगह पर कहीं तृणमूल समर्थकों का झुंड तो कहीं आंदोलन कर रहे जमीं जीविका एवं वास्तु रक्षा कमेटी के लोग जमे हुए थे। इधर श्यामनगर, माछीभांगा आदि इलाके में आंदोनकारियों ने सडक़ पर पेड़ की डाल और ईंट रखकर अवरोध कर रखा था। बुधवार शाम चार बजे के बाद अचानक नतूनहाट और पावर ग्रिड सब-स्टेशन से सटे इलाके में अलग-अलग झुंड में बंदूक और बमों से लैश लोग आ धमके तथा फायङ्क्षरग और बमबाजी शुरू कर दी। कुछ वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की गई। गोलियों और बमों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। आमलोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। हालांकि फायरिंग और बमबाजी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। काफी देर बाद इलाके में पुलिस पहुंची। फिर स्थिति सामान्य हुई।
आरोप तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम के समर्थकों पर

जमीं जीविका एवं वास्तु रक्षा कमेटी के नेताओं का आरोप है कि तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम और कैजर अहमद के लोगों ने फायङ्क्षरग और बमबाजी की है। आंदोलन करने वाले लोगों के घरों में तोडफ़ोड़ की गई है। अराबुल के गुंडे आंदोलनकारियों को डराने का प्रयास कर रहे हैं।
अराबुल इस्लाम ने आरोप को झूठा बताया

इधर अराबुल इस्लाम ने आरोप को झूठा बताया है। अराबुल का आरोप है कि आंदोलनकारी इलाके में अशांति फैला कर पावर ग्रिड परियोजना का काम ठप कराने का प्रयास कर रहे हैं। अराबुल ने कहा कि वे उनकी मंशा पूरी नहीं होने देंगे। भांगड़ में पावर ग्रिड का सब-स्टेशन बनकर रहेगा। भांगड़ में पावर ग्रिड के सब-स्टेशन के निर्माण के लिए २०१३ में १३ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। वर्ष २०१७ के जनवरी महीने में ग्रामीणों का विरोध हिंसक हो उठा था। कई दिनों तक आंदोलनकारी, तृणमूल कांग्रेस समर्थक और पुलिस के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग लोग घायल हुए थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी। एक साल बाद फिर से आंदोलन भडक़ उठा है।
West Bengal, Kolkata

Hindi News / Kolkata / पश्चिम बंगाल: गोली और बमों की आवाज से फिर दहला भांगड़

ट्रेंडिंग वीडियो