scriptWest Bengal: कॉमबैट फोर्स के 25 और पुलिसकर्मियों का तबादला | West Bengal: 25 more police personnel of Combat Force transferred | Patrika News
कोलकाता

West Bengal: कॉमबैट फोर्स के 25 और पुलिसकर्मियों का तबादला

डेपूटी कमिश्नर, कॉमबैट फोर्स के साथ दुर्व्यवहार के मामले में कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के 25 और पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया गया…

कोलकाताJun 20, 2020 / 01:22 am

Ashutosh Kumar Singh

West Bengal: कॉमबैट फोर्स के 25 और पुलिसकर्मियों का तबादला

West Bengal: कॉमबैट फोर्स के 25 और पुलिसकर्मियों का तबादला

कोलकाता
डेपूटी कमिश्नर, कॉमबैट फोर्स के साथ दुर्व्यवहार के मामले में कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के 25 और पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया गया। इन्हे. कोलकाता कोलकाता ट्रैफिक पुलिस, एवं अन्य डिविजनों में भेजा गया है। इससे पहले मामले में 9 जून को 13 पुलिस कर्मियों को उत्तर बंगाल के पांच जिलों में तबादला कर दिया गया था। यह आदेश पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन) ने जारी किया था। उस तबादले को लेकर कॉम्बैट बटालियन के पुलिस कर्मी काफी क्षुब्ध हुए थे। बावजूद इसके राज्य प्रशासन ने गुरुवार को 25 और पुलिस कर्मियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया।
सूत्रों के अनुसार ये सभी 25 पुलिसकर्मी कथित तौर पर उस दिन डीसी के साथ दुर्व्यवहार में शामिल थे। उल्लेखनीय है कि 19 मई को पीटीएस के सामने कॉम्बैट फोर्स, डीएमजी ग्रुप और अन्य बटालियनों के जवानों आक्रोशित होकर डीसी के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे थे। विरोध करने के लिए वे सड़कों पर उतर आए। डीसी की गाड़ी पर हमला भी किए थे।

Hindi News / Kolkata / West Bengal: कॉमबैट फोर्स के 25 और पुलिसकर्मियों का तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो