scriptभारी बारिश से तरबतर हुआ महानगर | Metropolis got drenched by heavy rain | Patrika News
कोलकाता

भारी बारिश से तरबतर हुआ महानगर

सडक़ें बनी दरिया, कई स्थानों पर भरा बरसाती पानीदुकानों तो कहीं घरों से पानी निकालने में जुटे रहे लोग

कोलकाताAug 05, 2021 / 12:18 am

MOHIT SHARMA

 कॉलेज स्ट्रीट पर भरे पानी में मस्ती करते बच्चे।

कॉलेज स्ट्रीट पर भरे पानी में मस्ती करते बच्चे।

कोलकाता. कुछ दिनों बाद बुधवार को महानगर फिर भारी बारिश से तरबतर हो गया। आसमान में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर 12.30 बाद पहले हल्की फिर तेज बारिश शुरू हो गई। शाम लगभग 4 बजे बारिश का दौर थमा जबकि रात तक रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही। उस दरम्यान 4 घंटे की बरसात ने शहर में केएमसी के तमाम साफ-सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी और महानगर में गंगासागर सा नजारा पेश कर दिया। एमजी रोड से लेकर अम्हस्र्ट स्ट्रीट, बड़ाबाजार, सीआर एवेन्यू, बऊबाजार, साल्टलेक समेत अनेक स्थानों में सडक़ों पर बरसाती पानी जमा हो गया। जहां लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अनेक जगह बाइक सवारों को साइलेंसर में पानी भरने से बंद बाइकों के साथ मशक्कत करते देखा गया। वहीं बहुत से लोग दुकानों और घरों में पानी निकालने में लोग शाम तक जुटे रहे। रोजाना की तरह दफ्तर जाने वाले पानी में भीगते हुए काम को रवाना हुए तो कहीं-कहीं घुटने तक जमा पानी में जाते हुए दिखे। एमजी रोड पर कुछ स्थानों पर बाइक सवार सडक़ पर जमा पानी में फिसल कर चोटिल भी हुए हालांकि कोई बड़ा हादसा न हुआ। उधर मिनी राजस्थान बड़ाबाजार में बुधवार को तेज बारिश के कारण आधे घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही जिससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। सबसे अधिक परेशानी फुटपाथ पर गुजर बसर करने वालों को हुई। फिलहाल महानगरवासियों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि गुरुवार को भी मौसम विभाग ने महानगर में बारिश के संकेत दिए हैं। कोलकाता में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हवा में जलवाष्प अधिक होने से नमी की परेशानी होगी।
पातीपुकुर अंडरपास में फिर डूबी बस
कोलकाता. महानगर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के कारण पातीपुकुर अंडरपास फिर पानी से भर गया। यहां से गुजर रही एक बस इसमें फंस गई। बस को पानी में डूबते देख उसमें सवार यात्री उससे उतर कर किसी तरह भागे। बस व कंडक्टरों ने भी अपनी जान बचाई। मालूम हो पिछले कुछ दिनों इसी जगह पानी भरने के कारण एक यात्री बस डूब गई थी। उसे बाद में किसी तरह बाहर निकाला गया था।
उल्टाडांगा में सर्वाधिक बारिश
कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक करीब 80 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश उल्टाडांगा में रेकार्ड की गई। यहां शाम चार बजे तक 111 मिमी बारिश दर्ज हुई। ठनठनिया, बालीगंज, मानिकतला में 99 मिमी, तपसिया और धापा में 63 मिमी और मानिकतला में 99 मिमी बारिश हुई।
इन इलाकों में भरा पानी
बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों समेत सेंट्रल एवेन्यू, रवींद्र सरणी, अम्हस्र्ट स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, मानिकतला, ठनठनिया और बालीगंज की कई जगहों पर भारी बारिश हुई। पूर्व जादवपुर थाने के सामने सडक़ पर भी पानी जमा हो गया। कॉलेज स्ट्रीट की सडक़ जलमग्न हो गई। दक्षिण कोलकाता में मुकुंदपुर, उत्तर कोलकाता में सुकिया स्ट्रीट, राजा राममोहन सारणी से जलमग्न था। साल्टलेक के सेक्टर फाइव, करूणामयी, न्यू टाउन, एफडी पार्क समेत बड़े इलाके में पानी जमा हो गया है।

Hindi News / Kolkata / भारी बारिश से तरबतर हुआ महानगर

ट्रेंडिंग वीडियो