काली पूजा: अमरीका रवाना हुए मुराल भाई
कोलकाता . कालीपूजा और जगद्धात्री पूजा की धूम केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार अमरीका में भी मचेगी। वहां पर हर वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है। दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यापीठ के महासचिव व ट्रस्टी ब्रह्मचारी मुराल भाई कालीपूजा व जगद्धात्री पूजा कराते हैं। इसके लिए मुराल भाई अमरीका के लिए रवाना हो गए। आद्यापीठ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष मुराल भाई शिकागो शहर में एक मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। वे अपनी अमरीका यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी, क्लिवलैंड शिकागो, न्यूजर्सी शहर में विश्व शांति व विश्व भातृत्व पर अपने विचार रखेंगे। साथ ही वहां आयोजित कालीपूजा व जगधात्री पूजा में हिस्सा लेंगे। इस वर्ष ब्रह्मचारी मुराल भाई के साथ संघ के सलाहकार पर्षद सदस्य डॉ. रामकृष्ण चालकि भी उनके साथ दौरे पर गए हैं।