क्रिसमस कार्निवल में उषा स्तुति विशेष दिव्यांग स्कूल के 50 बच्चे के लिए हैप्पी आवर का आयोजन किया। सभी अभिभावक व शिक्षक – शिक्षिकाएं विशेष दिव्यांग बच्चों को लेकर शामिल हुए। दिव्यांग बच्चों ने भी बहुत आनंद उठाया। जो बच्चे साफ बोल नहीं पाते उन्होंनें उसी अंदाज में गीत गाए। बच्चे गाने की धुन पर खूब नाचे। बच्चों ने जगह जगह अलग अलग खेल के काउन्टर बनाएं गए। इसके साथ ही जिन बच्चों ने बेतहर प्रदर्शन किया उन्हें क्राउन भी पहनाया गया। बच्चों के लिए मेले की तरह अलग अलग फूड काउंटर भी लगाए गए। कार्निवल में सभी बच्चों ने जमकर मस्ती की।