scriptbk birla creamated at kolkata: पंचतत्व में विलीन उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला | bk birla creamated at kolkata | Patrika News
कोलकाता

bk birla creamated at kolkata: पंचतत्व में विलीन उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला

bk birla creamated at kolkata: thousand of people paid last tribute at birla park, kolkata —अंतिम विदाई से पहले बिड़ला पार्क में पार्थिव देह के दर्शन के लिए उमड़ा जनसमुदाय, पोते कुमार मंगलम बिड़ला ने मुखाग्नि दी

कोलकाताJul 04, 2019 / 08:07 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

bk birla creamated at kolkata: पंचतत्व में विलीन उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला

कोलकाता. भारतीय उद्योग के ग्रैंड ओल्डमैन बसंत कुमार बिड़ला उर्फ बीके बिड़ला का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम महानगर के केवड़ातल्ला घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके पोते कुमार मंगलम बिड़ला ने मुखाग्नि दी। साथियों के बीच बीके बाबू, बसंत बाबू के नाम से मशहूर दिग्गज उद्योगपति बीके बिड़ला का बुधवार दोपहर मुंबई में निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता स्थित बिड़ला पार्क में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया था। केवड़ातल्ला घाट के लिए अंतिम यात्रा रवाना होने से पहले बिड़ला पार्क में बीके बिड़ला के पार्थिव शरीर को रखा गया था, जिसके अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में महानगरवासी उमड़े। उनके परिजनों के अलावा अनेक उद्योगपति-समाजसेवी और समाज के लगभग हर वर्ग के लोग मौजूद थे। शव के समीप गुरुवार सुबह से अंतिम संस्कार तक उनके पोते कुमार मंगलम बिड़ला मौजूद रहे। बिड़ला पार्क में राजश्री बिड़ला (बहू), दोनों पुत्री जयश्री मोहता, मंजूश्री खेतान, प्रकाश मोहता (दामाद) सहित अन्य परिजन भी मौजूद थे। बिड़ला पार्क में अंतिम दर्शन के लिए उपस्थित मशहूर हस्तियों में सीके बिड़ला, एसके बिड़ला, अलका बांगड़, अरूण केडिया, हर्ष नेवटिया, अरविंद नेवर, प्रदीप खेतान, हरिप्रसाद सिंघी, एचपी बुधिया, आरएस झंवर, विश्वम्भर नेवर, ओपी शाह, जोधराज लड्ढ़ा, प्रकाशचंद्र अग्रवाल और पार्षद मीना पुरोहित, पवन कानोडिय़ा आदि मुख्य थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक महानगर के कलामंदिर में शुक्रवार शाम 4 से 6 बजे तक श्रद्धांजलि सभा होगी।

Hindi News / Kolkata / bk birla creamated at kolkata: पंचतत्व में विलीन उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला

ट्रेंडिंग वीडियो