बांग्लादेश मूल की लेखिका शरबरी ने कहा, अंग्रेजों ने हमारा शोषण किया। हमारा बहुत कुछ छीना और हमारे लोगों की हत्याएं की। अविभाजित भारत के ढाका में समृद्ध मलमल उद्योग को अंग्रेजों ने बर्बाद कर दिया। उनकी आस्था के सवाल और बांग्लादेश में पहचान के मुद्दे ने ही उनको डस्ट अंडर हर फीट उपन्यास लिखने की प्रेरणा प्रदान की।
इससे पहले क्वांटिको के एक एपीसोड में हिंदुओं को आतंकवादी दिखाए जाने पर विवाद खड़ा हुआ था। उस समय सोशल मीडिया में शरबरी पर छींटाकशी की गई थी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि सिरीज के विवादित एपीसोड की पटकथा से उनका कोई संबंध नहीं था। उन्होंने छींटाकशी करने वालों को संबंधित एपीसोड के क्रेडिट देखने की सलाह दी थी।