scriptबंगाल बचाओ के आह्वान पर एबीवीपी ने निकाली रैली | ABVP rallied on the call of Save Bengal | Patrika News
कोलकाता

बंगाल बचाओ के आह्वान पर एबीवीपी ने निकाली रैली

– स्वामी विवेकानंद म्युजियम से शुरू हुई रैली – फरवरी में कोलकाता और सिलीगुड़ी चलो अभियान

कोलकाताJan 07, 2021 / 09:31 am

Renu Singh

बंगाल बचाओ के आह्वान पर एबीवीपी ने निकाली रैली

बंगाल बचाओ के आह्वान पर एबीवीपी ने निकाली रैली

कोलकाता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंधित छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद म्युजियम से रैली निकाली। एबीवीपी की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बंगाल बचाओ आंदोलन शुरू हुआ है। मूल रूप से पांच सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी समर्थकों ने रैली निकाली। पहली मांग है सुरक्षित नारी सुरक्षित बंगाल। दूसरी मांग भिक्षा नहीं शिक्षा चाहिए, रोजगार के मौके चाहिए। तीसरी मांग है हिंसा नहीं शांति चाहिए, लोकतांत्रिक अधिकार चाहिए। चौथी मांग है बिना देरी किए मुस्लिम तुष्टीकरण बंद हो करना होगा और पांचवीं तथा आखरी मांग है शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास और रोजगार केंद्रित शिक्षा की शुरुआत करनी होगी।रैली रानी रासमणी रोड तक गई। इसमें कोलकाता के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 500 से अधिक छात्रों ने रैली में भाग लिया। रैली विद्यार्थी परिषद के तीन प्रतिनिधि सप्तर्षि सरकार (राज्य सचिव), शनि सिंह (दक्षिण बंगाल प्रांत के सचिव) और मृण्मय दास (कलकत्ता महानगर सचिव) ने राजभवन में जाकर राज्यपाल को मांगों का ग्यापन सौंपा। आगामी 22 फरवरी को कोलकाता चलो और 24 फरवरी को सिलीगुड़ी चलो अभियान का आयोजन भी किया जाएगा।

Hindi News / Kolkata / बंगाल बचाओ के आह्वान पर एबीवीपी ने निकाली रैली

ट्रेंडिंग वीडियो