ईस्टर्न रेलवे का आसान आरोग्य ऐप लांच
कोलकाता। कोरोना महामारी के कहर के बीच ईस्टर्न रेलवे की ओर से आसान आरोग्य ऐप जारी किया गया है। ईस्टर्न रेलवे की ओर से अस्पताल रिकॉर्ड के बेहतर प्रबंधन समेत डॉक्टरों से मिलने वाली सुविधा, बीमार कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए अन्य चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल डिविजन ने यह ऐप शुरू किया है। ईस्टर्न रेलवे के अनुसार एक अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली ऐप लांच किया गया है जिसको आसान आरोग्य ऐप नाम दिया गया है। इसके जरिए लैब रिपोर्ट प्राप्त करने के साथ ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट आदि की सुविधा मिल सकती है। अब बगैर अस्पताल गए इसके मदद से डॉक्टरों की सलाह व अन्य सुविधा मिल सकती है।