scriptजरा इधर भी ध्यान दो सरकार | encroachment news | Patrika News
किशनगढ़

जरा इधर भी ध्यान दो सरकार

-मुख्य बाजार में आधी सड़क तक अतिक्रमण, फुटपाथ पर कब्जे, पैदल चलने को जगह न वाहन चलाने को

किशनगढ़Dec 11, 2019 / 06:20 pm

tarun kashyap

जरा इधर भी ध्यान दो सरकार

दुकानों के बाहर सामान रखा

मदनगंज-किशनगढ़। शहर के गली मोहल्लों में अतिक्रमण की समस्या तो सबके सामने है लेकिन शहर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग को भी अतिक्रमियों ने नहीं बख्शा है। ज्यादातर दुकानों के बाहर सामान रखा रहता है। इसके चलते फुटपाथ पर नाममात्र को भी जगह नहीं है।
यह मुख्य मार्ग कभी नेशनल हाइवे आठ हुआ करता था। यहां से बसें और भारी वाहन गुजरा करते थे। आज हालात यह है कि यह रास्ता 50 फुट चौड़ा भी नहीं रह गया। पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं है क्योंकि अधिकांश जगह दुकानदार अपनी हद से बाहर आ गए हैं। नगर परिषद इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने से कतराती है। यदि कार्रवाई की भी जाती है तो महज औपचारिकता तक सीमित रहती है।
रही सही कसर कुछ बैंकों की पार्किंग पूरी कर रही है। बैंकों में आने वालों के लिए पार्किंग की जगह नहीं होने से उनके वाहन बेतरतीब तरीके से सड़कों पर खड़े रहते हैं। यह मुद्दा पिछले दिनों नगर परिषद की बैठक में भी उठा था। व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें चल रही हैं। इससे समस्या और विकट हो गई है क्योंकि वाहन बाहर खड़े किए जा रहे हैं। बालाजी मंदिर और पुरानी मिल चौराहे के आसपास खड़े होने वाले ठेला वालों ने और परेशानी बढ़ा रखी है।
जानकर भी अनजान
फुटपाथ पर कब्जे, वाहनों की अवैध पार्किंग और जहां मर्जी खड़े ऑटो व टैम्पो चालक। इन सब हालात से ट्रेफिक पुलिस भी अनजान बनी हुई है। न तो ठेले वालों को हटाया जाता है और न ही अवैध वाहन पार्किंग पर कोई कार्रवाई होती है।

Hindi News / Kishangarh / जरा इधर भी ध्यान दो सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो