scriptभू-कारोबारी के अपहरण का खुलासा: रिश्तेदार ने ही रचा षड्यंत्र, 50 लाख रुपए मांगी थी फिरौती | Land dealer kidnapping case Kishangarh Ajmer, police arrested 7 accused | Patrika News
किशनगढ़

भू-कारोबारी के अपहरण का खुलासा: रिश्तेदार ने ही रचा षड्यंत्र, 50 लाख रुपए मांगी थी फिरौती

भू-कारोबारी के अपहरण से जुड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 4 राज्यों में दबिश देकर मुख्य आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

किशनगढ़Dec 29, 2024 / 09:52 pm

Suman Saurabh

Land trader kidnapping revealed: Relative hatched the conspiracy, demanded 50 lakh rupees as ransom

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी

रूपनगढ़। भू-कारोबारी के अपहरण से जुड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रकरण में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

रूपनगढ़ के भू- कारोबारी ग्राम पालड़ी निवासी भंवरलाल बौचलिया के अपहरण की रिपोर्ट गत दिनों रूपनगढ़ थाने में दर्ज कराई गई। इसमें बताया कि वे घर जा रहे थे, इसी दौरान आरोपी उन्हें जबरन उन्हीं की गाड़ी में अपहरण कर ले गए। पुलिस के पीछा करने पर उन्हें जावली ग्राम के पास पटक कर भाग गए।

पुलिस ने 4 राज्यों में दी दबिश

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीमों ने राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में कई टीमों के साथ दर्जनों स्थानों पर तलाश कर सात आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा।
रूपनगढ़ थाना प्रभारी भंवर सिंह राव ने बताया कि षड्यंत्र रचकर अपहरण करने वाला मुख्य आरोपी भू-कारोबारी भंवरलाल का ही पड़ोसी और रिश्तेदार पालडी निवासी हेमराज जाट है। इस साजिश में शामिल इसके अन्य 6 साथियों को भी बापर्दा रखा गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपहरण की वारदात अंजाम देना कुबूल किया है।

1 लाख 55 हजार रुपए लूटे

प्रकरण के अनुसार भंवरलाल का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसके घर वालों से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उनके असमर्थता जताने पर वे 10 लाख रुपए पर आ गए। इतने रुपए भी नहीं होने पर कुछ नकदी और सोने का टेवटा देने का प्रस्ताव भी रखा। इधर परिजन की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया। दबाव में आकर अपहर्ता हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाकर भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने भंवरलाल की गाड़ी में रखे उसके 1 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए और उसे जावली के पास पटक गए।

पकड़े गए अधिकतर आरोपी युवा

वारदात में शामिल ज्यादातर आरोपी कम उम्र के हैं। ये बड़े अपराधियों के महिमामंडन से प्रभावित होकर अपराध जगत में उतर आए। इनमें से कुछ आरोपियों ने रूपनगढ़ क्षेत्र में छोटी-मोटी वारदातें भी अंजाम दी। इस बार जब उन्होंने अपहरण, हवाई फायर, फिरौती मांगने जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया तो सभी धर लिए गए।

Hindi News / Kishangarh / भू-कारोबारी के अपहरण का खुलासा: रिश्तेदार ने ही रचा षड्यंत्र, 50 लाख रुपए मांगी थी फिरौती

ट्रेंडिंग वीडियो