scriptबछड़े और बछिया की अनोखी शादी : हल्दी का शगुन ही नहीं, सैकड़ों मेहमान भी आए, समारोह में खर्च किए 4 लाख | Unique marriage of calf and heifer 4 lakhs spent in ceremony | Patrika News
खरगोन

बछड़े और बछिया की अनोखी शादी : हल्दी का शगुन ही नहीं, सैकड़ों मेहमान भी आए, समारोह में खर्च किए 4 लाख

-बछड़े और बछिया का अनोखा विवाह-निभाई गई सामान्य विवाह की तरह सारी रस्में-शादी में शामिल हुए 800 से ज्यादा मेहमान-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

खरगोनDec 15, 2022 / 05:03 pm

Faiz

News

बछड़े और बछिया की अनोखी शादी : हल्दी का शगुन ही नहीं, सैकड़ों मेहमान भी आए, समारोह में खर्च किए 4 लाख

अगर आपसे कहें कि, हालही में एक कार्यक्रम ऐसा हुआ है, जिसमें मेहंदी की रस्म हुई, हल्दी का शगुन भी, नाचते गाते बाराती भी आए और समारोह में शानदार भोजन भी हुआ। यही नहीं, गणेश पूजन के साथ मंडप प्रतिष्ठा और सात फेरे भी लिए गए…। किसी कार्यक्रम का ऐसा वर्णन सुनने के बाद आप कहेंगे कि, हम किसी शादी समारोह की बात कर रहे हैं। तो हम आपसे कहेंगे, जी… हम शादी समारोह की ही बात ही कर रहे हैं। लेकिन यह शादी अपने आप में अनोखी है। क्योंकि, इस शादी के दूल्हा-दुल्हन इंसान नहीं, बल्कि बछिया और बछड़ा है।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रेमनगर में दो परिवार ऐसे हैं, जहां एक दंपति के यहां लड़का नहीं है तो वहीं, दूसरे दंपति के यहां कोई संतान नहीं है। इसी वजह से दोनों परिवारों ने बछड़े और बछिया को अपना पुत्र और पुत्री मानकर उनका विवाह किया है। खास बात ये रही कि, इस शादी समारोह में भले ही दूल्हा – दुल्हन इंसान न हों, फिर भी परिवारों के धर्म के अनुसार हिंदू शादी के सभी रीति – रिवाजों का पालन किया गया। सिर्फ रीति – रिवाज ही नहीं निभाए गए, बल्कि परिवारों ने इस विवाह समारोह में करीब 4 लाख रुपए खर्च भी किए है। इस अनोखी शादी समारोह के भोज में पूरे गांव को आमंत्रित किया गया था। कास बात ये है इस अनोखी शादी को लेकर पूरा गांव उत्साह में था और समारोह में गांव के करीब 800 मेहमान भी शामिल हुए थे।

 

यह भी पढ़ें- हिंदू संगठनों के बाद फिल्म ‘पठान’ के विरोध में आया मुस्लिम समुदाय, उठाई बैन की मांग


दो माह पहले हुई थी सगाई, अब मुहूर्त के हिसाब से किया गया विवाह

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gcfee

बछिया को अपनी बेटी मानने वाले मुकेश दिवाले का कहना है कि, सनातनी संस्कृति के अनुसार गाय को माता का दर्जा दिया गया है। वैसे भी हम गोपालक परिवार से हैं। वहीं, उनकी कोई संतान भी नहीं है, इसलिए हमने बछिया को अपनी बेटी की तरह ही पाला है। परिवार ने उसका नाम लक्ष्मी रखा है। कन्यादान, गोदान को सबसे बड़ा दान माना जाता है, उसी का अनुसरण करते हुए लक्ष्मी का विवाह गांव के ज्योति लिमये के बछड़े से किया है। ज्योति बाई भी अपने बछड़े को बेटे की तरह प्रेम करती हैं। उन्होंने उसका नाम ‘नारायण’ रखा है। उन्होंने बताया की नारायण और लक्ष्मी का विवाह अब हुआ है, लेकिन दो माह पहले उनकी सगाई भी की गई थी। अब मुहुर्त के आधार पर उनका विवाह किया गया है।

Hindi News / Khargone / बछड़े और बछिया की अनोखी शादी : हल्दी का शगुन ही नहीं, सैकड़ों मेहमान भी आए, समारोह में खर्च किए 4 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो