पंडित मिश्रा की शिव महापुराण सुनने के लिए हर कोई बेताब है. ऐसे में यहां रोज हजारों लोग आ रहे हैं. शनिवार को तो यहां लगाया गया तीन लाख स्क्वेयर फीट का विशाल पंडाल ही छोटा पड गया. पांडाल छोटा पड़ने पर आयोजकों ने तुरंत 13 हजार स्क्वेयर फीट का पंडाल का एरिया बढ़ाया। इस मौके पर पंडित मिश्रा ने आयोजकों के साथ ही व्यासपीठ से शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कथा में लाखों लोग पहुंच रहे हैं लेकिन यहां कोई दिक्कत नहीं हो रही हैं. जो व्यवस्थाएं की गई है इसके लिए कलेक्टर, एसपी, विधायक, सांसद और धर्म कमेटी के तमाम सदस्य साधुवाद के पात्र है। शिवमहापुराण कथा में पंडित मिश्रा के साथ गायक दीनानाथ, गायक शैलेन्द्र खेड़े, आर्गन वादक निकलेश, वायलिन वादक रवि, तबला वादक तिलक, ढोलक वादक शुभम, बंटी के सुरीले संगीत श्रोताओं को भावविभोर कर रहा है। पंडित मिश्रा के मीडिया प्रभारी का दायित्व मदन मोहन नागौरी ने बखूबी संभाल रखा है।
रात में पांडाल बढ़ाने का काम किया शुरू
नगर की मां त्रिवेणी मित्र मंडल द्वारा कथा स्थल पर लगातार कार्य किया जा रहा है. शुरू दिन से ही यातायात, शौचालय, श्रद्धालुओं को कंबल, दरी देने के साथ शनिवार को कथा के दौरान अचानक आई भीड़ को देख मां त्रिवेणी मित्र मंडल ने मात्र आधे घंटे में 13 हजार स्क्वेयर फीट से भी ज्यादा का पांडाल बढ़ा दिया। रविवार को भीड़ अधिक आने की व्यवस्था को लेकर समिति द्वारा पहले ही पांडाल बढ़ाने का कार्य रात में प्रारंभ कर दिया गया।
मंडी की दो रोज छुट्टी
मंडी सचिव हरेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि शिव महापुराण कथा का समापन 7 नवम्बर सोमवार व 8 नवंबर मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होने से मंडी में नीलाम कार्य बंद रहेगा।