scriptशिवमहापुराण सुनने ऐसे उमड़े लोग कि तुरंत बढ़ाया 13 हजार स्क्वेयर फीट पांडाल | Shivmahapuran Katha of Pandit Pradeep Mishra in Bhikangaon | Patrika News
खरगोन

शिवमहापुराण सुनने ऐसे उमड़े लोग कि तुरंत बढ़ाया 13 हजार स्क्वेयर फीट पांडाल

कथा सुनने के लिए इतना बड़ा जनसमूह उमड़ा कि भव्य पांडाल भी छोटा पड़ गया। ऐसे में आयोजकों ने तुरंत हजारों फीट पांडाल बढ़ाया. यह इलाके का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है.

खरगोनNov 06, 2022 / 02:44 pm

deepak deewan

khargone_mahashivpuran.png
भीकनगांव. शहर में चल रही श्री हरिहर शिवमहापुराण कथा में रोज जनसमूह उमड़ रहा है। यहां सीहोरवाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुना रहे हैं. सात दिनी कथा के पांचवें दिन यानि शनिवार को तो कथास्थल भक्तों से भर गया. कथा सुनने के लिए इतना बड़ा जनसमूह उमड़ा कि तीन लाख स्क्वेयर फीट भव्य पांडाल भी छोटा पड़ गया। ऐसे में आयोजकों ने तुरंत हजारों फीट पांडाल बढ़ाया. यह इलाके का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है.
पंडित मिश्रा की शिव महापुराण सुनने के लिए हर कोई बेताब है. ऐसे में यहां रोज हजारों लोग आ रहे हैं. शनिवार को तो यहां लगाया गया तीन लाख स्क्वेयर फीट का विशाल पंडाल ही छोटा पड गया. पांडाल छोटा पड़ने पर आयोजकों ने तुरंत 13 हजार स्क्वेयर फीट का पंडाल का एरिया बढ़ाया। इस मौके पर पंडित मिश्रा ने आयोजकों के साथ ही व्यासपीठ से शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कथा में लाखों लोग पहुंच रहे हैं लेकिन यहां कोई दिक्कत नहीं हो रही हैं. जो व्यवस्थाएं की गई है इसके लिए कलेक्टर, एसपी, विधायक, सांसद और धर्म कमेटी के तमाम सदस्य साधुवाद के पात्र है। शिवमहापुराण कथा में पंडित मिश्रा के साथ गायक दीनानाथ, गायक शैलेन्द्र खेड़े, आर्गन वादक निकलेश, वायलिन वादक रवि, तबला वादक तिलक, ढोलक वादक शुभम, बंटी के सुरीले संगीत श्रोताओं को भावविभोर कर रहा है। पंडित मिश्रा के मीडिया प्रभारी का दायित्व मदन मोहन नागौरी ने बखूबी संभाल रखा है।
रात में पांडाल बढ़ाने का काम किया शुरू
नगर की मां त्रिवेणी मित्र मंडल द्वारा कथा स्थल पर लगातार कार्य किया जा रहा है. शुरू दिन से ही यातायात, शौचालय, श्रद्धालुओं को कंबल, दरी देने के साथ शनिवार को कथा के दौरान अचानक आई भीड़ को देख मां त्रिवेणी मित्र मंडल ने मात्र आधे घंटे में 13 हजार स्क्वेयर फीट से भी ज्यादा का पांडाल बढ़ा दिया। रविवार को भीड़ अधिक आने की व्यवस्था को लेकर समिति द्वारा पहले ही पांडाल बढ़ाने का कार्य रात में प्रारंभ कर दिया गया।
मंडी की दो रोज छुट्टी
मंडी सचिव हरेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि शिव महापुराण कथा का समापन 7 नवम्बर सोमवार व 8 नवंबर मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होने से मंडी में नीलाम कार्य बंद रहेगा।

Hindi News / Khargone / शिवमहापुराण सुनने ऐसे उमड़े लोग कि तुरंत बढ़ाया 13 हजार स्क्वेयर फीट पांडाल

ट्रेंडिंग वीडियो