scriptमोबाइल से दूर नहीं रह सका 12वीं का छात्र, पिता के सामने लगाई मौत की छलांग | mp crime teacher stopped student from taking selfies in school he committed suicide | Patrika News
खरगोन

मोबाइल से दूर नहीं रह सका 12वीं का छात्र, पिता के सामने लगाई मौत की छलांग

mp crime: स्कूल में मोबाइल लाने से टीचर ने छात्र को रोका था, परिजन ने भी उसे समझाया था लेकिन मोबाइल से दूर नहीं रह सका छात्र दे दी जान…।

खरगोनNov 07, 2024 / 10:08 pm

Shailendra Sharma

khargone news
mp crime: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 12वीं क्लास के छात्र ने परिजन के सामने खुदकुशी कर ली। परिजन ने बेटे को मोबाइल न चलाने की समझाईश दी थी लेकिन वो मोबाइल से दूर नहीं रह सका और अपनी जान दे दी। घटना खरगोन के मंडलेश्वर की है जहां छात्र गुलावड़ के शासकीय स्कूल में पढ़ता था और हॉस्टल में ही रहता था। जिस समय छात्र ने खुदकुशी की परिजन के साथ टीचर भी मौजूद थे।
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलावड़ में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को बुधवार को स्कूल के एक टीचर ने स्कूल में मोबाइल से सेल्फी लेते हुए पकड़ा था। टीचर ने छात्र को स्कूल में मोबाइल न लाने की समझाईश दी और प्रिंसिपल को जानकारी दी। जिसके बाद प्रिंसिपल ने छात्र के परिजन को दी तो उसके पिता व चाचा स्कूल पहुंचे और उसे समझाईश दी। इसके बाद छात्र हॉस्टल से भाग गया। उसे किसी तरह ढूंढकर परिजन व टीचर बुधवार शाम को हॉस्टल वापस लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: आ गई तारीख, जानिए किस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपए



गुरुवार की सुबह छात्र उठा और पोहे का नाश्ता किया इसके बाद वो एक बार फिर हॉस्टल से भाग गया। छात्र को भागता देख छात्रावास अधीक्षक प्रकाश गिरवाल उसका पीछा किया और परिजन को भी सूचना दी। इसके बाद छात्रावास अधीक्षक व परिजन जब जाम गेट पर पहुंचे तो छात्र उन्हें वहां मिला। शिक्षकों एवं परिजन ने छात्र को वहां पर भी समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और जाम गेट से छलांग लगा दी। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Khargone / मोबाइल से दूर नहीं रह सका 12वीं का छात्र, पिता के सामने लगाई मौत की छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो