scriptचमत्कार : माचिस के बिना ही दीपक जला लेते हैं 104 साल के ये बुजुर्ग संत, VIDEO, हनुमान के हैं परम भक्त | Miracle of god 104 year old saint lights lamp without match video viral he is supreme devotee of lord hanuman | Patrika News
खरगोन

चमत्कार : माचिस के बिना ही दीपक जला लेते हैं 104 साल के ये बुजुर्ग संत, VIDEO, हनुमान के हैं परम भक्त

104 साल की उम्र में भी रामायण का अखंड पाठ करते हैं बाबा सियाराम।

खरगोनJul 31, 2023 / 07:45 pm

Faiz

baba ka chamatkar video viral

चमत्कार : माचिस के बिना ही दीपक जला लेते हैं 104 साल के ये बुजुर्ग संत, VIDEO, हनुमान के हैं परम भक्त

सावन मास में जहां एक तरफ देशभर के मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ इन भक्तिमय दिनों में चमत्कार भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक चमत्कारी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग संत दीपक जलाते दिखाई दे रहे हैं। दावा है कि, बिना माचिस या अन्य किसी ज्वलंत सामग्री के ही बुजुर्ग संत ने दीपक जलाया है। फिलहाल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले नर्मदा तट पर स्थित भट्याण आश्रम का बताया जा रहा है। यहां एक बुजुर्ग संत हैं, जिन्हें लोग संत सियाराम बाबा कहते हैं। हालांकि, ये दीपक कैसे प्रज्वलित हो उठा, इसे लेकर पत्रिका.कॉम किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता।

 

यह भी पढ़ें- Mahakal Sawari Live : सावन के चौथे सोमवार चांदी की पालकी पर सवार होकर निकले बाबा महाकाल


सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना ये वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mwm62

बताया जा रहा है कि, बाबा सियाराम की उम्र 104 वर्ष है। लेकिन, इतनी उम्र में भी वो रामायण का अखंड पाठ करते हैं। सियाराम बाबा भगवान हनुमान के परम भक्त हैं, जिनके भक्तों का कहना है कि, वो आश्रम में हर समय सिर्फ राम चरित्रमानस का पाठ करते ही मिलते हैं। इनकी एक झलक के लिए यहां देश-विदेश से भक्त इस आश्रम में आते हैं।

 

यह भी पढ़ें- ‘माता सीता’ बोलीं- रामायण पर फिल्में और सीरियल बनाना बंद करो


सियाराम बाबा से जुड़ी खास बातें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सियाराम बाबा दान में सिर्फ 10 रुपए ही लेते हैं। अगर कोई उन्हें 10 रुपए से कम या ज्यादा का दान देता है तो उस दान को वो लौटा देते हैं। इसके साथ ही बाबा समाज कल्याण में भी अपनी भागीदारी रखते हैं। संत सियाराम हर समय एक लंगोट ही पहनकर रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि, भले ही कड़ाके की सर्दी हो या भीषम गर्मी, सियाराम बाबा ने अपने शरीर को मौसम के अनुकूल बना लिया है। 100 साल से ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी अबतक वो अपना हर काम स्वयं ही करते हैं।

//?feature=oembed

Hindi News / Khargone / चमत्कार : माचिस के बिना ही दीपक जला लेते हैं 104 साल के ये बुजुर्ग संत, VIDEO, हनुमान के हैं परम भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो