scriptजिला अस्पताल में ऑक्सीजन व इंजेक्शन नहीं मिलने से परिजनों का हंगामा | Khargone district hospital news | Patrika News
खरगोन

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन व इंजेक्शन नहीं मिलने से परिजनों का हंगामा

मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ व्यवस्था जुटाना हो रहा मुश्किल, आईसीयू सहित कोविड वार्ड में तीन सौ से ज्यादा मरीज भर्ती

खरगोनApr 21, 2021 / 09:36 pm

हेमंत जाट

Khargone district hospital news

अस्पताल में परेशान होते परिजन।

खरगोन.
जिला अस्पताल में कोविड मरीजों की बढ़ती तादात के बाद व्यवस्था जुटाने में मुश्किल आ रही है। लगातार मरीज आ रहे हैं। आलम यह है कि आईसीयू सहित कोविड वार्ड मरीजों से भरा पड़ा है। करीब तीन सौ कोविड मरीज भर्ती हैं। जहां बीती रात ऑक्सीजन की कमी होने से मरीजों के साथ आए परिजनों ने खूब हंगामा किया। परिजनों ने कहना था कि अस्पताल में न तो इंजेक्शन मिल रहे और ना ही ऑक्सीजन की। समस्या को लेकर परिजनों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर जारी किया। जिसमें व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। उधर, सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने भी माना है कि ऑक्सीजन की कमी है। जैसे-जैसे आपूर्ति हो रही है, वैसे-वैसे मरीजों को मुहैया करा रहे हैं । ऑक्सीजन खत्म नहीं होने दी जा रही है। इसके अलावा रेमडिसिविर इंजेक्शन आगे से ही कम आ रहे हैं। गंभीर मरीजों को शासन स्तर से इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
300 मरीज भर्ती, अतिरिक्त बेड लगाए
अस्पताल में 12 बेड के कोविड आईसीयू के अलावा कोविड वार्ड व आइसोलेशन वार्ड भी मरीजों से फुल हो गए हैं। बरामदे में अतिरिक्त पलंग और गद्दे लगाकर मरीजों को रखा गया है। जहां सभी का उपचार जारी है। मालूम हो कि जिला अस्पताल की क्षमता तीन सौ पलंग की है। जहां वर्तमान में सभी पलंग पर संक्रमित मरीजों को रखकर इलाज किया जा रहा है। जबकि सामान्य लक्षण वाले मरीजों को उमरखली स्थित सीसी सेंटर पर रखा गया है।
केंद्र सरकार बनाएगी ऑक्सीजन प्लांट, सौ सिलेंडर की आपूर्ति
इधर, आगामी दिनों में अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को पाटने के लिए जल्द ही प्लांट तैयार होगा। जिसका मसौदा तैयार हो चुका है। केंद्र सरकार द्वारा एजेंसी के माध्यम से जगह का चयन किया गया है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो मेटरनिटी विंग और पैथालॉजी के बीच खाली जमीन पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। लेआउड डालकर एक-दो दिन में काम आरंभ होगा। 45 दिन में प्लांट तैयार होगा। जिसके बाद प्रतिदिन लगभग सौ सिलेंडर ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।
डिमांड ज्यादा है
अस्पताल में प्रतिदिन संक्रमित मरीज आ रहे हैं। इनकी संख्या तीन सौ के पार हो गए। ऑक्सीजन की कमी है, लेकिन खत्म हो गई, यह नहीं कह सकते। डिमांड ज्यादा है। आगे से जैसे-जैसे आपूर्ति हो रही, मरीजों को मुहैया करा रहे हैं।
डॉ. दिव्येश वर्मा, सिविल सर्जन जिला अस्पताल खरगोन

Hindi News / Khargone / जिला अस्पताल में ऑक्सीजन व इंजेक्शन नहीं मिलने से परिजनों का हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो