खरगोन जिले के महेश्वर में यह हादसा हुआ। परिवार के चार लोग नर्मदा नदी में नहाने आए थे तभी नहाने के दौरान तीन लोग गहरे पानी में चले गए और डूब गए। पुलिस ने बताया कि नर्मदा में एक ही परिवार के 3 सदस्य डूब गए।
यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया जिसमें नर्मदा से दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए। एक युवक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश घटना के संबंध में टीआई पंकज तिवारी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को इंदौर के 18 साल के किशोर विक्रम राजपूत नहाते हुए डूबने लगे तो 44 साल की मां उर्मिला और 25 साल की बहन मोहिनी उसे बचाने के लिए पहुंची। तीनों लोग गहरे पानी में डूब गए। इंदौर निवासी परिवार के चार लोग यहां घूमने आए थे। महेश्वर में मंदिर में दर्शन करने के बाद वे नर्मदा घाट आ गए थे जहां ये हादसा हो गया।