scriptएमपी में नर्मदा में डूबा परिवार, बेटे को बचाने पहले मां आई, फिर बहन, दो के शव मिले | Indore family drowned in Narmada in Maheshwar | Patrika News
खरगोन

एमपी में नर्मदा में डूबा परिवार, बेटे को बचाने पहले मां आई, फिर बहन, दो के शव मिले

Indore family drowned in Narmada नर्मदा नदी में एक परिवार डूब गया है। परिवार के तीन लोग नर्मदा में डूब गए।

खरगोनOct 29, 2024 / 03:51 pm

deepak deewan

Indore family drowned in Narmada in Maheshwar

Indore family drowned in Narmada in Maheshwar

Indore family drowned in Narmada in Maheshwar एमपी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां नर्मदा नदी में एक परिवार डूब गया है। परिवार के तीन लोग नर्मदा में डूब गए। तीन में से दो के शव निकाल लिए गए हैं जबकि एक युवक की तलाश की जा रही है। दो महिलाओं की मौत से परिजनों और घर में मातम पसर गया।
खरगोन जिले के महेश्वर में यह हादसा हुआ। परिवार के चार लोग नर्मदा नदी में नहाने आए थे तभी नहाने के दौरान तीन लोग गहरे पानी में चले गए और डूब गए। पुलिस ने बताया कि नर्मदा में एक ही परिवार के 3 सदस्य डूब गए।
यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण

सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया जिसमें नर्मदा से दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए। एक युवक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश

घटना के संबंध में टीआई पंकज तिवारी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को इंदौर के 18 साल के किशोर विक्रम राजपूत नहाते हुए डूबने लगे तो 44 साल की मां उर्मिला और 25 साल की बहन मोहिनी उसे बचाने के लिए पहुंची। तीनों लोग गहरे पानी में डूब गए। इंदौर निवासी परिवार के चार लोग यहां घूमने आए थे। महेश्वर में मंदिर में दर्शन करने के बाद वे नर्मदा घाट आ गए थे जहां ये हादसा हो गया।

Hindi News / Khargone / एमपी में नर्मदा में डूबा परिवार, बेटे को बचाने पहले मां आई, फिर बहन, दो के शव मिले

ट्रेंडिंग वीडियो